‘लाल सिंह चड्ढा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्खियों में थी. काफी वक्त से आमिर खान के फैंस इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे. अब उनका ये इंतज़ार खत्म हो चुका है. अपने पसदीदा एक्टर की फिल्म को देखने के लिए फैंस लगातार सिनेमाघरों में जा रहे हैं.
लाल सिंह चड्ढा के जरिए आमिर खान पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा छह ऑस्कर फिल्म जीतने वाली फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. हालांकि जिन्होंने ओरिजनल फिल्म देखी है, हो सकता है उन्हें ये फिल्म मूल फिल्म से बेहतर नजर आए और अच्छी लगे. वैसे रिलीज से पहले ही फिल्म ने बहुत विरोध का दौर झेला है, लेकिन बिना फिल्म को देखे उसका विरोध करना कहां तक जायज है. हालांकि फिर भी लोग बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड करने में जुटे हुए हैं.
कितना कमाया पहले दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पहले दिन के आकड़ों के मुताबिक – फिल्म ने अपने पहले दिन 12 से 13 करोड़ रुपये की कमाई की है. सही सुना आपने महज 12 से 13 करोड़ के बीच ही फिल्म ऑपनिंग कलेक्शन कर पाई. ये फिल्म की टीम के साथ-साथ एक्टर के फैंस के लिए भी काफी निराश कर देने वाले आकड़े हैं. हॉलीडे का लाल सिंह चड्ढा को कोई फायदा होता नहीं नजर आ रहा है. हालांकि ये कलेक्शन वीकेंड तक बढ़ने की उम्मीद है. जब से फिल्म सही ऑडियन्स को टारगेट करेगी उसके बाद से कलेक्शन में इजाफा होने लगेगा.