आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रक्षा बंधन के मौके पर रिलीज हुई थी. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स के मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं और ये अभी तक 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है.
चौथे दिन किया इतना बिजनेस
लाल सिंह चड्ढा का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने करीब 10 करोड़ का बिजनेस किया है. कलेक्शन मे 15 प्रतिशत तक हाइक हुआ है.ये हाइक सोमवार को और बढ़ सकता है. चौथे दिन के कलेक्शन के बाद टोटल करीब 38 करोड़ हो जाएगा.फिल्म ने पहले दिन 11.70 करोड़, दूसरे दिन 7.26 करोड़, तीसरे दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया है.
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य ने अहम किरदार निभाया है. साउथ सिनेमा के चहेते स्टार नागा चैतन्य का इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 180 करोड़ के आस पास है ऐसे में 4 दिनों में इसका 50 करोड़ भी ना कमा पाना आमिर के लिए किसी बेहद खराब सपने जैसा होगा. कुल मिलाकर लाल सिंह चड्ढा के लिए आने वाला समय और मुश्किल होने वाला है.