आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर थियेटरो में रिलीज की गई थी. फैंस आमिर और करीना की इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे. लेकिन फिल्म कुछ खासा कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म रिलीज होने से पहले चले बायकॉट ने इसके कलेक्शन पर जबरदस्त असर डाला था. फिल्म रिलीज होने के बाद आमिर खान इस बात का एलान कर चुके थे कि रिलीज के एक महीने बाद ही यह फिल्म ओटीटी पर आ जायेगी लेकिन नए नियम के मुताबिक अब कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में आने के दो महीने बाद ही ओटीटी पर रिलीज होगी. ऐसे में ये लाल सिंह चड्ढा अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है.
नेटफ्लिक्स इण्डिया ने दी जानकारी
नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की जानकारी साझा की है नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – ‘आप पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार कर लीजिए क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज हो गई है.’ जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों पर नहीं देखा था उन्हें इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने का इंतजार था. ऐसे फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और वह फिल्म को घर बैठे आसानी से देख सकेंगे.
कितने में हुई थी नेटफ्लिक्स से डील
यह फिल्म वैसे तो अगले साल ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया था, मेकर्स ने फिल्म की असफलता को देखते हुए इसे जल्दी स्ट्रीम करने का फैसला ले लिया था. 2 महीने इंतजार करने के बाद, लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ ये डील साइन की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान इस फिल्म के ओटीटी राइट्स करीब 150 करोड़ रुपये में बेचना चाह रहे थे, हालांकि बात बन नहीं पाई और फिल्म को नेटफ्लिक्स ने करीब 80-90 करोड़ रुपये में खरीदा.
फैन्स को पसंद नहीं आई थी फिल्म
आमिर और करीना स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिलीज से पहले ही बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा था. रिलीज से पहले ही इसे बायकॉट करने की मांग की जा रही थी. इस फिल्म को विदेशों में खूब पसंद किया गया लेकिन भारतीय दर्शको को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई और 100 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई. ऐसे में अब देखना होगा कि नेटफ्लिक्स पर लाल सिंह चड्ढा को दर्शको द्वारा कितना पसंद किया जाता है. बात अगर इस फिल्म की करें तो इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. ये 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म से आमिर खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी.