सेना के 26 जवानों को लेकर जा रहा वाहन श्योक नदी में गिर गया। यह बस हादसा लद्दाख के तुरतुक में शुक्रवार को हुआ | यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 26 जवान परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ की ओर बढ़ रहे थे | खबर है कि सुबह करीब 9 बजे थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से अचानक फिसल गया और श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में जा गिरा | इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए | सभी 26 लोगों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया है और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया है |अब तक सात सैनिकों के मृत घोषित (Army Soldiers Died) किया जा चुका है | वहीं कई अन्य सैनिकों को भी गंभीर चोटें आई हैं |
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा
”लद्दाख में बस दुर्घटना की सूचना सुनकर बहुत दुखी हूं, जिसमें वीर जवानों ने अपनी जान गंवाई है। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद की जा रही है।’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया
”लद्दाख में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में हुई जवानों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया
“लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों के साथ हुए हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। शोकसंतप्त परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया
”लद्दाख में आज हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हमारे सात वीर जवानों के निधन की खबर से बहुत ज्यादा व्यथित हूं। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं।”