वैसे तो पुरे भारत में भाद्रपद गणेश उत्सव की धूम रहती है लेकिन महाराष्ट्र राज्य में गणेशोत्सव का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. और सबसे ज्यादा मशहूर लाल बाग़ के राजा के आगमन का लोगो को बेसब्री से इन्तजार रहता है. पिछले दो साल से कोरोना (Coronoa) पाबंदियों के चलते यह त्योहार साधारण तरीके से मनाया गया था, हालांकि अब इस साल का गणेशोत्सव कोरोना पाबंदियों के हटने से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला है. और सोमवार को लाल बाग़ के राजा का प्रथम दर्शन दिखाया गया.
कितनी ऊँची है 2022 लाल बाग़ के राजा की मूर्ति
इस साल लालबाग के राजा की मूर्ति 12 फीट ऊंची बताई जा रही है और लालबाग के राजा के मंडल ने दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े-बड़े मंडप बनाए हैं. इसके अलावा इस पंडाल में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के बैठने की व्यवस्था की है. इसके अलावा यहां लोगों के लिए 24 घंटे पानी उपलब्ध रहेगा और समय-समय पर चाय और बिस्कुट का ध्यान रखा जाएगा.
कैसी है सजावट
इस साल लाल बाग़ के राजा की थीम अयोध्या राम मंदिर रखा गया है. जाने-माने कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई ने पंडाल की साज-सज्जा को आकार दिया है. लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने इस वर्ष भव्य उत्सव समारोह के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. तैयारियों के बारे में बोलते हुए, मंडल के अध्यक्ष बाला कांबले ने कहा: “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी को लालबागचा राजा के दर्शन आराम से हो सके.
सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर
लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा होती है इसलिए उसकी सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही मजबूत ही रखी गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पंडाल में लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया गया है. बाला कांबले ने कहा, कोरोना की वजह से दो साल तक मौन उत्सव के बाद, मंडल को इस साल अधिक भक्तों की उम्मीद है. “हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल और अधिक संख्या में लोग पंडाल में आएंगे.”
कब हुई थी लालबागचा राजा के सार्वजनिक मंडल की स्थापना
वर्ष 1934 में लालबाग़ के राजा के सार्वजनिक मंडल की स्थापना हुई थी. इस वर्ष लालबागचा राजा सार्वजनिक मंडल अपने 89 वर्ष पूरे कर रहा है. राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंध हटा लिया है. “बिना किसी प्रतिबंध के, उत्सव वैसे ही होंगे जैसे वे महामारी से पहले करते थे. हमें इस साल भी भारी संख्या में आने की उम्मीद है. इसे ध्यान में रखते हुए हमने पहले ही खुद को तैयार कर लिया है.”