Monday, March 27, 2023
HomeTrendingLalit Modi Sushmita Sen Dating: सुष्मिता सेन कर रही ललित मोदी को...

Lalit Modi Sushmita Sen Dating: सुष्मिता सेन कर रही ललित मोदी को डेट, करेंगी ललित मोदी से शादी?

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी आज कल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 56 साल के ललित मोदी इस वक्त लंदन में हैं और लंबे वक्त से वहां पर ही हैं. आईपीएल में हुए विवाद के बाद से वह भारत छोड़ गए थे, उनके पीछे कई एजेंसियां लगी थीं लेकिन उसके बाद वह भारत लौटकर ही नहीं आए. 

ट्वीट कर सुष्मिता सेन को बताया जीवनसाथी

ललित मोदी ने पहले सुष्मिता संग कुछ तस्वीरें शेयर कर शादी की बात लिखी थी. ललित मोदी ने एक ट्वीट में सुष्मिता सेन के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत का ऐलान करते हुए कहा, “मालदीव और सार्डिनिया सहित कई जगहों पर अपने परिवार के साथ एक लंबा वर्ल्ड टूर बिताने के बाद अभी-अभी लंदन में आया हूं। यहां मैं अपने परिवार के एक अहम सदस्य और जीवनसाथी सुष्मिता सेन का नाम लेना चाहूंगा, जिनके साथ आखिरकार मैं अपने नई जिंदगी की नई शुरुआत कर रहा हूं. ऐसा लग रहा कि मैं अभी चांद पर हूं.” इस ट्वीट के साथ उन्होंने ढेर सारी इमोजी भी पोस्ट किए, जिसका मतलब है कि वह प्यार में हैं.

इस ट्वीट में betterhalf लिखने की वजह से लोगो को लगा की दोनों ने शादी कर ली लेकिन बाद में दुसरे ट्वीट के जरिये यह बात बताई गयी की फिलहाल वे दोनों डेट कर रहे है.

दुसरे ट्वीट में शादी वाली बात का किया खंडन

इस ट्वीट के बाद सभी लोग उनकी शादी का कयास लगाने लगे और उन्हें बधाई देने लगे और फिर ललित ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा- आप लोगों को साफ कर देते हूं कि हमने शादी नहीं की – बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वो भी एक दिन हो जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments