24 अप्रैल रविवार को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि है | इस अवसर पर लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की शुरुआत की जा रही है | इस खबर से लोग काभी खुश है | इस साल इस पुरस्कार को लता मंगेशकर के सम्मान और याद में स्थापित किया जाएगा |
ये अवार्ड हर वर्ष 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देश की ऐसी महान हस्ती को दिया जाएगा | हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले वो शख्स हैं जिसे इस खास अवॉर्ड से नवाजा जाएगा | पीएम मोदी हमेशा से ही लता मंगेशकर को अपनी बड़ी बहन की तरह देखते थे |
पीएम मोदी को आगामी 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा |
इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य और कहा होगा यह समारोह
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह मुंबई के षण्मुखानंद हॉल, सायन में रविवार 24 अप्रैल को होगा | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा मंगेशकर करेंगी और उनके हाथों से ही पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा |
समारोह शाम 6 बजे शुरू होगा | मध्यांतर के बाद एक विशेष संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा |इस म्यूजिकल प्रोग्राम का टाइटल ‘ स्वर लतांजलि’ रखा गया है |
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का उद्देश्य संगीत, नाटक, कला, चिकित्सा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित करना है