‘हैरी पॉटर’ और ‘कैरी ऑन’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता लेस्ली फिलिप्स (Leslie phillips) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद 98 वर्ष की आयु फिलिप्स ने अंतिम सास ली.
नींद में हुई मृत्यु
कॉमिक एक्टर के एक एजेंट जोनाथन लॉयड ने फिलिप्स के मृत्यु की जानकारी दी है. उनके अनुसार दिग्गज कलाकार की मौत नींद में हुई. बीती रात जब वो सोए तब शायद उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि ये उनकी आखिरी रात बन जाएगी. इससे पहले लेस्ली फिलिप्स दो बार मौत को छू कर वापस लौट चुके थे. एक्टर को दो स्ट्रोक आ चुके थे. लेकिव वो उन्हें मात देखकर बच गए थे.
लेस्ली की पत्नी जारा का रो रो कर बुरा हाल है. एक्टर के परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी ही हैं. लेस्ली फिलिप्स के निधन से उनके फैंस दुखी हो गए है. एक्टर के चाहने वाले उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं. लेस्ली फिलिप्स का जन्म 20 अप्रैल 1924 को लंदन में हुआ.
200 से अधिक फिल्मो में किया है काम
लेस्ली फिलिप्स को Harry Potter में सॉर्टिंग हैट को अपनी आवाज देने के लिए जाना जाता था. इसके अलावा लेस्ली फिलिप्स को ‘कैरी ऑन’ फिल्म के लिए भी जाना जाता है. कैरी ऑन फिल्म में लेस्ली के वाक्यों ने लोगों खूब लुभाया था. फिल्म में उनके द्वारा बोले गए वाक्य आज भी लोगों के दिल पर राज करते है. लेस्ली फिलिप्स अपने आइकॉनिक वन लाइनर्स को लेकर फैंस के बीच फेमस थे. वे 80 से ज्यादा सालों तक ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री में कार्य करते रहे. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्में, टीवी शो और रेडियो सीरीज में अभिनय किया था.