भारतीय बाजार का अबतक का सबसे बड़ा IPO आज से खुल रहा है | आम निवेशकों के लिए LIC का आईपीओ 4 मई से 9 मई तक खुला रहेगा, इस दौरान आप इस आईपीओ में अप्लाई कर सकेंगे | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) खुल रहा है। इस इश्यू को भारतीय बाजार में अब तक का सबसे बड़ा कहा जा रहा है।
2 मई को एंकर निवेशकों द्वारा इस आईपीओ को बंपर रिस्पांस मिला है। एलआईसी आईपीओ को एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला है।
सरकार आईपीओ के जरिए बीमा कंपनी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी या 22,13,74,920 शेयर बेच रही है। सरकार की हिस्सेदारी, जो वर्तमान में 100 प्रतिशत है, आईपीओ के बाद 96.50 प्रतिशत हो जाएगी।
अगर आप एलआईसी बीमा धारक हैं तो फिर आपको आईपीओ में आरक्षण के साथ प्राइस में छूट मिलेगी | LIC पॉलिसी धारक को इस IPO में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा | इसके अलावा पॉलिसी धारकों के लिए IPO में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट होगी |
LIC IPO का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच है, और 15 शेयरों का एक लॉट है | अगर आप पॉलिसी धारक कोटे से IPO में अप्लाई करते हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड (Price Band) के हिसाब से (949-60=889×15= 13,335 रुपये) यानी कुल 13,335 रुपये लगाने होंगे. इस तरह से पॉलिसी धारक को एक लॉट IPO के अप्लाई पर कुल 900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा |
वहीं LIC कर्मचारियों को इस आईपीओ में अप्लाई करने पर 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा | यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से उन्हें एक लॉट के अप्लीकेशन पर 13560 रुपये देने होंगे | रिटेल निवेशक और LIC कर्मचारियों को एक लॉट अप्लाई पर 675 रुपये का बचत होने वाला है |
अगर आप LIC पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारी नहीं हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड के मुताबिक 14,235 रुपये लगाने होंगे | आईपीओ का इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये का है, और IPO के जरिये करीब 22.14 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे |