महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने SSC और HSC के 2023 की बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी का ऐलान कर दिया है. सत्र 2022-23 के कक्षा 12 और कक्षा 10 के छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने अभी जो शेड्यूल जारी किया है, यह टेंटेटिव शेड्यूल है. बोर्ड परीक्षा से पहले स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेश द्वारा दिया जाने वाला प्रिंटेड शेड्यूल अंतिम होगा.
कब से शुरू होगी परीक्षा
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, महाराष्ट्र बोर्ड के SSC यानि 10की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च 2023 से 25 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं, महाराष्ट्र कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 21 2023 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित होगी. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. 12वीं का पहला पेपर इंग्लिश और आखिरी पेपर सोशियोलॉजी विषय का होगा महाराष्ट्र कक्षा रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा, कैटेगरी, ओरल परीक्षा और अन्य विषयों के लिए परीक्षा का शेड्यूल अलग से स्कूल या जूनियर कॉलेज को परीक्षा से पहले सूचित करेगा।=.
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कैसे डाउनलोड करे
- सबसे पहले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
- इसके बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन के सेक्शन में जाएं. यहां Maharashtra SSC / HSC Tentative Exam Date Sheet 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम डेट शीट का पीडीएफ खुल जाएगा.
- छात्र इस पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.