Sunday, November 20, 2022
HomeGadgetsMahindra Scorpio-N Booking: आज शुरू हो रही Mahindra Scorpio N की बुकिंग,...

Mahindra Scorpio-N Booking: आज शुरू हो रही Mahindra Scorpio N की बुकिंग, जाने सारी डिटेल

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने लंबे समय बाद हाल ही में अपनी पॉपुलर स्कॉर्पियो का नया 2022 मॉडल Scorpio-N के नाम से लॉन्च किया. इसकी बुकिंग शनिवार, 30 जुलाई, यानी आज लाइव होगी. इस कार को ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा.

इसके अलावा, ऑफलाइन बुक करने के इच्छुक ग्राहक कार को नजदीकी शोरूम पर बुक कर सकते हैं. महिंद्रा ने कार के साथ कई इंटोडक्ट्री ऑफर्स भी पेश किए हैं. इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी. इसे 21 हजार रुपये के साथ बुक किया जा सकता है. हालांकि, डिलीवरी 26 सितंबर से होगी. 

कैसा है फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिछले लंबे समय से इंडियन एसयूवी मार्केट की जान है. अब कंपनी ने इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को काफी सारे कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलावों के साथ पेश किया है. नई स्कॉर्पियो-एन में बेहतर फ्रंट और रियर लुक, नई हेडलाइट्स, डीआरएल समेत कई खास एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलते हैं.

वहीं, फीचर्स की बात करें को इसमें 20.32 सीएम का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 3डी साउंड से लैस सोनी के 12 प्रीमियम स्पीकर, वॉयस कमांड, रिमोट इंजन स्टार्ट और टेंपरेचर कंट्रोल, हाइएस्ट कमांड सीटिंग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कॉफी ब्लैक लेदरेट सीट्स, सेगमेंट में सबसे चौड़ा सनरूफ, इंटेलिजेंट 4X टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, पावरफुल डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन्स, मल्टीपल ड्राइव मोड समेत कई खास खूबियां हैं.

क्या है कीमत

2022 स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें Z2 ट्रिम आएगा. इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन Z8L वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 4XPLOR AWD सिस्टम को चुनने के लिए ग्राहकों को पसंदीदा वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत पर 2.45 लाख रुपये खर्च करने होंगे. 4WD सिस्टम केवल Z4, Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है. स्कॉर्पियो-एन के 6-सीटर संस्करण को चुनने पर एक्स्ट्रा 20,000 रुपये देने होंगे.

जैसा कि हमने बताया, महिंद्रा ने फाइनेंस स्कीम भी निकाली है, जिसमें स्कॉर्पियो-एन को 10 साल तक की ईएमआई अवधि के लिए 6.99 प्रतिशत ब्याज दर पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, स्कॉर्पियो-एन की ऑन-रोड वैल्यू के लिए 100 प्रतिशत फाइनेंसिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments