गाड़िया खरीदने का सपना सब का होता है | पर सब का बजट इतना नही हो पाता है की वह उसे खरीद सके लेकिन ऐसा सपना देखने वालो के लिए महिंद्रा कंपनी ने एक अच्छी खबर दी है | मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा एक ऐसी कार लोगो तक पहुचाने जा रही है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये के करीब तक होगी | महिंद्रा ने सबसे पहले 2018 ऑटो एक्सपो में ऑल-इलेक्ट्रिक एटम क्वाड्रिसाइकिल कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया, और फिर 2020 ऑटो एक्सपो में नियर-प्रोडक्शन फॉर्म में। इसे मूल रूप से 2020 में बिक्री के लिए जाना था, लेकिन महामारी के कारण इसके उत्पादन और लॉन्च की योजना में देरी हुई।
Mahindra Atom स्पेसिफिकेशन्स, कितने लोग बैठ सकेगे ?
महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक को 4 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा – K1, K2, K3 और K4 । इसके बेस वेरिएंट K1 और K2 में 7.4 kWh / 144 Ah बैटरी पैक मिलेगा जबकि K3 और K4 वेरिएंट में 11.1 kWh / 216 Ah बैटरी पैक दिया जाएगा।
बैटरी पैक के आधार पर, महिंद्रा एटम की रेंज अलग-अलग होगी। K1 और K2 के लिए बैटरी पैक का वजन 98 किलोग्राम है जबकि K3 और K4 का 145 किलोग्राम है। इस कार में ड्राइवर समेत 4 लोगो के बैठने की जगह बनी हुयी है |
महिंद्रा एटम की अधिकतम रफ्तार 50 किमी/घंटा होगी और इसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगेगा. एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलाया जा सकता है
Mahindra Atom की कीमत होगी कितनी ?
अभी तक ऐसी कोई बात नही पता हो पायी है की महिंद्रा एटम की सही कीमत का पता हो पाया हो |लेकिन इसकी कीमत बहोत कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है | अभी से इस बात का अनुमान लगाया जाना उचित तो नहीं है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 3 लाख रुपये के आस पास होगी |