मलाइका अरोड़ा ! ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. वह अपनी फ़िल्मी लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. मलाइका ने अरबाज खान से शादी की थी लेकिन काफी समय से वे दोनों अलग हो चुके है. अब मलाइका अरोडा अर्जुन कपूर को डेट कर रही है. उन दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा गया है ऐसे में, मलाइका अरोड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किये गए एक पोस्ट ने खलबली मचा दी है. उन्होंने अपनी तस्वीर साझा करते हुए कुछ ऐसा लिख डाला जिसे पढ़कर हर कोई उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहा है.
क्या फिर बनेगी Malaika Arora दुल्हन
मलाइका अरोड़ा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस शरमाकर नीचे की तरफ देख रही हैं. मलाइका ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में एक वाक्य लिखते हुए कहाँ है कि ‘मैंने हां कह दिया है..’ (I said YES) और साथ में तीन पिंक हार्ट इमोजी भी ऐड किये हैं. हालांकि उनके इस पोस्ट पर अर्जुन ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन उनके दोस्त और इंडस्ट्री के दूसरे सितारे उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
फैन्स दे रहे बधाई
मलाइका के इस पोस्ट के बाद हर कोई मलाइका अरोड़ा की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘टू बी मिसेस कपूर’. वहीं अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, हां! किसलिए? क्या आप अर्जुन कपूर के साथ दूसरी शादी करने वाली हैं?
मलाइका और अर्जुन दोनों ने जब से अपने प्यार को ऑफिशियल किया है, तभी से फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मलाइका और अर्जुन कब अपने रिश्ते को शादी करके नया नाम देंगे, ये तो आने वाला समय ही बताएगा.