मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी 7 सितंबर यानि आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे है. अपने 50 साल के फिल्मी कैरियर में ममूटी ने 100 से ज्यादा सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और पद्मश्री से सम्मानित किया गया है, ममूटी ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 1971 की मलयालम फिल्म Anubhavangal Paalichakal से की थी. आइये जाने है उनकी कुछ दिलचस्प बाते –
ममूटी का जीवन परिचय
मलयालम सिनेमा के सुपर स्टार कहे जाने वाले, मामूट्टी का जन्म 7 सितंबर 1951 को केरल के कोट्टायम जिले के चेंपू में मुहम्मद कुट्टी के रूप में हुआ था उनके पिता चावल का बिजनेश करते थे और माँ हॉउस वाईफ थी. 6 भाई-बहनों के साथ उनकी स्कूली पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई. महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम से अपनी शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में कानून (लॉ) का अध्ययन किया. एक्टिंग में अपने कैरियर की शुरुआत करने से पहले वे एक सफल वकील रह चुके हैं. हालांकि अपने एक्टर के सपने को पुरा करने के लिए उन्होंने अपने कैरियर के शुरुआत में ही वकालत छोड़ दी और फिल्म इंडस्ट्री में आ गए. ममूटी एक शानदार अभिनेता होने के अलावा वकील भी हैं.
ममूटी का फ़िल्मी सफ़र
ममूटी को साल 1971 में पहली बार फिल्म अनुभावंगाल पालीचाकल में काम मिला. इस फिल्म में वो एक जूनियर आर्टिस्ट थे. इसके बाद भी ममूटी थिएटर से जुड़े रहे. फिर उन्हें 1979 में पहली बार लीड रोल करने का मौका मिला फिल्म देवलोकम में, पर यह फिल्म ना तो पुरी हो पाई ना ही रिलीज की गई. इसके बाद 1980 में आई फिल्म विकानुंदू स्वपनन्गल में पहली बार अपने रोल का क्रेडिट दिया गया. लेकिन उनका कैरियर बड़े स्लो आगे बढ रहा था.
विकानुंदु स्व्पन्न्गल फिल्म के बाद साल 1981 में आई फिल्म मुन्नेट्टम उनके फ़िल्मी सफर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. साथ ही ये पहली बार था जब ममूटी लीड एक्टर के रोल में नजर आए थे. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और इसके बाद ममूटी ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, हिंदी, इंग्लिश और कन्नड़ जैसी 6 भाषाओं में 400 फिल्मों में काम किया है. 80 के दशक में ममूटी ने एक साल में करीब 35 फिल्मों में काम किया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ममूटी के नाम मलयालम फिल्मों में सबसे ज्यादा डबल रोल निभाने का रिकॉर्ड है.
ममूटी को मिलने वाले अवार्ड्स
साऊथ के मेगा स्टार ममूटी साऊथ सिने जगत में उनके योगदान के लिए तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार, 7 राज्य पुरस्कार, 13 फिल्म फेयर पुरस्कार और 1998 में पद्माश्री से सम्मानित हो चुके हैं.
साउथ के अंबानी के नाम से है फेमस
साऊथ सिनेमा में अपने शानदार अभिनय के अलावा ममूटी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. ममूटी साउथ में ऑडी खरीदने वाले पहले स्टार भी कहे जाते हैं. ममूटी मलयालम कम्युनिकेशंस के चेयरमैन हैं, जिनमें कैराली टीवी, कैराली न्यूज और कैराली वी टीवी आते हैं.
एक जानकारी के अनुसार ममूटी की वार्षिक नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये है. उन्हें हर फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये मिलते हैं. ममूटी ने अपनी कारों के लिए अलग गैराज बनवा रखा है. उनके गैराज में सैकड़ों कारें हैं. इसी वजह से उन्हें साउथ का अंबानी भी कहा जाता है.
पर्सनल लाइफ
ममूटी वर्ष 1979 में सुलफत से विवाह किया था और ममूटी और सुलफत की जोड़ी मलयाली सिनेमा के बेस्ट कपल्स में होती है. ममूटी अपनी पत्नी को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं. साउथ के सुपरहिट एक्टर दुलकर सलमान, ममूटी- सुलफत के बेटे हैं. दुलकर सलमान के अलावा ममूटी और सुलफत की एक बेटी भी है. ममूटी सोशल वर्क में हमेशा आगे रहते है और लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है.