देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति की सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर दोनों ही कार्स बिक्री के मामले में सबसे आगे है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी दोनों कारों की अगली मॉडल को लांच करने की तैयारी कर ली है. जिसे स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि, ये कारें 35 से 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होंगी. आइये जानते है इन कारो के लांच होने से क्या फायदा होगा
कब होगी लांच और क्या है कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी Swift और Dzire दोनों कारो का नया मॉडल स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन के साथ साल 2024 के पहले तीन महोनो के अन्दर लांच किया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि, कंपनी अब स्थानीय कंटेंट की मदद से हाइब्रिड तकनीक को और भी मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि वाहनों में इस तकनीक के इस्तेमाल के बाद कीमतों को कम से कम रखा जा सके. हालांकि रेगुलर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल वर्जन की तुलना में स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन की कीमत तकरीबन 1 से 1.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है.
क्या होगा फायदा
इन दोनों कारो में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक आने के बाद कार को पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलाया जाएगा. जिसके कारण कार का एवरेज बढ़ जाएगा. एवरेज बढ़ने के कारण यह दोनों कारें अपने-अपने सेगमेंट में अन्य कारों को बड़ी चुनौती देंगी.
होगी देश की सबसे ज्यादा मायलेज देने वाली कारे
रिपोर्ट्स की माने तो Maruti Swift और Dzire के दोनों नए मॉडल देश के सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें होंगी. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं है, रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये कारें 35 से 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज दे सकती हैं. फिलहाल इन दोनों कारों का मौजूदा मॉडल क्रमश: 22.56 किलोमीटर प्रतिलीटर और 24.1 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. वहीं Grand Vitara का स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.