Wednesday, March 29, 2023
HomeTechnologyMaruti Suzuki Grand Vitara Unveil Today In India: मारुति सुजुकी की नई कार...

Maruti Suzuki Grand Vitara Unveil Today In India: मारुति सुजुकी की नई कार SUV हुई लांच आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में

सबसे बड़ा कार निर्माता Maruti Suzuki भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली हाइब्रिड एसयूवी New Maruti Suzuki Grand Vitara को आज यानि 20 july को लांच करेगी. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Mahindra XUV700, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Jeep Compass, और अन्य जैसे वाहनों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी.

हाइब्रिड टेक्नॉलजी से युक्त होगा इंजन

Maruti Suzuki Grand Vitara के इंजन ऑप्शन और ट्रांसमिशन के बारे में कहे तो इस मिडसाइज एसयूवी में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है और 101 बीएचपी की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. विटारा को सुजुकी के AllGrip AWD सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा. इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं.

Maruti Suzuki Grand Vitara का डिज़ाईन कैसा है

इस नई कार में एक स्लीक और मस्कुलर डिजाइन देखने को मिलेगा. बड़ी फ्रंट ग्रिल और स्क्वायर व्हील आर्च नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को एक मॉर्डन के साथ ही आकर्षक लुक देते हैं. फ्रंट में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन है. Grand Vitara में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग,17-इंच के व्हील्स और बहुत कुछ है. पीछे की तरफ स्लीक एलईडी टेल लैंप्स हैं. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 6 मोनोटोन रंगों और 3 डुअल-टोन रंगों में पेश करेगी.

Maruti Suzuki Grand Vitara एसयूवी अपने ज्यादातर कंपोनेंट्स Toyota Urban Cruiser Hyryder के साथ साझा करती है, जिसे हाल में ही पेश किया गया है. दोनों एसयूवी सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं जिसका इस्तेमाल मारुति सुजुकी ब्रेजा और एस-क्रॉस में भी किया जा रहा है. दोनों एसयूवी के बीच इंजन, गियरबॉक्स और अन्य कंपोनेंट्स को भी साझा किया जाएगा. यह अनुसंधान और विकास में आने वाले खर्चों को बचाने में मदद मिलती है.

क्या है Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये होने की उम्मीद है. नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा आज भारत में डेब्यू करेगी. इसके आधिकारिक लॉन्च और कीमत की घोषणा अगले महीने या सितंबर की शुरुआत में होने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments