Tuesday, November 22, 2022
HomeEntertainmentMega Blockbuster:  कपिल शर्मा को आखिरकार मिल ही गया दीपिका पादुकोण का...

Mega Blockbuster:  कपिल शर्मा को आखिरकार मिल ही गया दीपिका पादुकोण का साथ, मिलकर मचाने वाले हैं ऐसा धमाल

               

बॉलीवुड कि एक्ट्रेस और रणवीर सिंह कि पत्नी दीपिका पादुकोण के कपिल शर्मा क‍ितने बड़े फैन रहे हैं, ये बात हर कोई जानता है. कपिल कई बार यह कह चुके है कि वह दीप‍िका के साथ सिल्वर स्‍क्रीन पर एक-साथ नजर आना चाहते हैं. कपिल शर्मा कि यह इच्छा पुरी होने जा रही है उन्होंने एक पोस्टर साझा किया है जिसमे वे दीपिका पादुकोण संग नजर आ रहे है  इस प्रोजेक्ट का नाम मेगा ब्लास्टर है. इसके पोस्टर को गुरूवार को दीपिका और रश्मिका मंधाना भी शेयर कर चुकी है.

दीपिका ने शेयर की पोस्ट

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में दीपिका पिंक कलर का फ्लोरल सूट पहने नजर आ रही हैं. दीपिका ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,’सरप्राइज! मेगा ब्लॉकबस्टर का ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज हो रहा है.

दीपिका की इस धमाकेदार एंट्री के बाद उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. अभिनेत्री के प्रशंसक पोस्ट पर लगातार कमेंट कर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं. कोई फिल्म को साल की सबसे बड़ी हिट बता रहा है, तो कोई उन्हें आशीर्वाद दे रहा है.

पुष्पा फेम रश्मिका और कपिल का भी पोस्टर आया सामने

इस प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण, कपिल शर्मा के अलावा रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. फिल्म से तीनों स्टार्स का पोस्टर भी सामने आ चुका है. जहां दीपिका पोस्टर में प्रिंटिड सूट पहने सिंपल लुक में हंसती नजर आ रही हैं, वहीं रश्मिका पोस्टर में हाथ जोड़े दिखाई दे रही हैं.

कपिल शर्मा पोस्टर में ओल्ड एक्टर्स जैसे कलरफुल कपड़े पहने नजर आ रहे हैं.  कपिल ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये वाली मेरे फैंस के लिए। उम्मीद है आपको पसंद आए।’ 

सौरव गांगुली और रोहित शर्मा भी आने वाले है नजर

रश्मिका मंधाना, दीपिका पादुकोण और कपिल शर्मा के अलावा और कई बड़ी हस्ती भी इस प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है. जहां साउथ इंडियन सिनेमा ,तृषा कृष्णन और कार्थी जैसे बड़े एक्टर्स भी इससे जुड़े हैं. वहीं क्रिकेटर रोहित शर्मा और सौरव गांगुली भी इसका हिस्सा होंगे. सभी कलाकारों ने अपने अपने लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

वहीं कपिल के फिल्मो और सीरियल्स कि बात करे तो वे जल्द ही में डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अपोजिट शहाना गोस्वामी ने काम किया है, फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी बॉय के रोल में है और कहानी इसी किरदार के संघर्ष को बयां करती है. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में होने वाला है इसके अलावा उनका सीरियल The Kapil Sharma Show Season 4 10 सितम्बर से टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments