फेमस सिंगर मीका सिंह अपनी दुल्हनिया पाने के लिए टीवी जगत में आए थे. इसी कारण उन्होंने अपना स्वयंवर ‘मीका दी वोटी’ शुरू किया था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि मीका सिंह को अपनी दुल्हनिया मिल गई है. वह हमसफर मिल गया है, जिसके साथ वह अपना घर बसाएंगे. खबर है कि एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने ‘मीका दी वोटी’ जीत लिया है. आकांक्षा पुरी, मीका सिंह का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. वह मीका सिंह की बहुत अच्छी दोस्त हैं और काफी साल से उन्हें जानती हैं.
आकांक्षा और मिका अच्छे दोस्त है
आकांक्षा पुरी और मीका सिंह पिछले 10-12 सालों से एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. आकांक्षा ने शो में एंट्री करने के बाद बताया था कि स्वयंवर में मीका सिंह को दूसरी लड़कियों के साथ देखने के बाद उन्हें काफी जलन हुई और तब उन्हें एहसास हुआ कि वो मीका से प्यार करती हैं. आकांक्षा ने फिर बिना कुछ सोचे समझे स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. मीका सिंह भी आकांक्षा को देखकर काफी शॉक्ड हुए थे.
आकांक्षा पुरी ने जीता शो
बॉलीवुड लाइफ ने आकांक्षा से जब मीका सिंह का स्वयंवर शो जीतने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- शो जब तक टेलीकास्ट नहीं होता, मैं इस बारे में कुछ नहीं बोल सकती हूं. मैं कॉन्ट्रैक्ट के अंदर हूं. आगे उन्होंने कहा मैंने शो जीता है या नहीं, ये देखने के लिए आपको शो देखना पड़ेगा.
पहले भी तस्वीर से वायरल हुई थी शादी की चर्चा
कुछ दिन पहले मीका सिंह और आकांक्षा पुरी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई थी. तब मीका ने कहा था कि वह तस्वीर उनके घर पर हुए एक पाठ की थी, जिसमें आकांक्षा पुरी भी थीं. आकांक्षा पुरी, ‘बिग बॉस 13’ में नजर आए एक्टर पारस छाबड़ा के साथ भी रिलेशनशिप में रही थीं, पर बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था.
प्रांतिका दास, नीत महल और किशन चंदानी ने भी किया मीका सिंह को इम्प्रेस
फिनाले एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा की आकांक्षा पुरी सच में मीका सिंह की ‘वोटी’ यानी दुल्हनिया बन गई हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल इसकी चर्चा जोरों पर है कि मीका ने आकांक्षा पुरी को अपनी दुल्हनिया चुन लिया है. फिनाले में आकांक्षा पुरी के अलावा प्रांतिका दास, नीत महल और किशन चंदानी हैं. वो भी मीका सिंह को इम्प्रैस करने में कामयाब रही हैं.
विघ्न हरता गणेश सीरियल से हुई थी फेमस
आकांक्षा पुरी हिन्दी के अलावा मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. आकांक्षा ने छोटे परदे पर भी काम किया है. वो विघ्नहर्ता गणेश सीरियल में पार्वती का रोल निभा चुकी हैं. 2019 में वह तमिल फिल्म एक्शन में नजर आई थी. आकांक्षा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं.