Monday, March 27, 2023
HomeSportsMithali Raj Retirement: महिला क्रिकेट की सचिन ने लिया संन्यास 

Mithali Raj Retirement: महिला क्रिकेट की सचिन ने लिया संन्यास 

महिला क्रिकेट टीम की सचिन कही जाने वाली भारतीय बल्लेबाज मिताली दोराइ राज ने आज सोशल मीडिया पर अचानक अपने अंतररास्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास की बात कह सबको झटका दे दिया है.39 वर्षीय इस महिला क्रिकेटर ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे, टी-20 तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की है.लेकिन सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया.

TWITTER पर किया इमोशनल पोस्ट 

महिला क्रिकेट की दिग्गज क्रिकेटर मीताली राज ने ट्वीटर पर इमोशनल होते हुए लिखा “मैं इंडिया की नीली जर्सी पहनने की यात्रा पर एक छोटी लड़की के रूप में निकली, क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान है. यात्रा ऊंचाइयों और कुछ चढ़ावों से भरी थी.प्रत्येक घटना ने मुझे कुछ अनोखा सिखाया और पिछले 23 वर्ष मेरे जीवन के सबसे अधिक पूर्ण, चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रहे हैं. ऐसे में सभी यात्राओं की तरह, इसे भी समाप्त होना चाहिए. आज वह दिन है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रही हूं. जब भी मैंने मैदान पर कदम रखा, मैंने भारत को जीतने में मदद करने के इरादे से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे जो अवसर मिला है, मैं उसे हमेशा संजो कर रखूंगी. मुझे लगता है कि अब मेरे खेलने के करियर से पर्दा उठाने का सही समय है, क्योंकि टीम कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के हाथों में है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है.

भारतीय क्रिकेट एशोशिएशन को धन्यवाद दिया 

सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल हो रहा है. फैंस उनके संन्यास की खबर सुनकर शॉक्ड है, तो कई लोग उन्हें नई पारी के लिए शुभकामना दे रहे हैं.उनकी बायोपिक फिल्म शाबाद मित्तू में मिताली राज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लिखा कि क्रिकेट के दीवाने इस देश के लिए महिला क्रिकेट को देशभर मे लाने के लिए हम केवल इतना ही धन्यवाद कर सकते है.

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लिखा

मिताली राज का क्रिकेट कैरियर 

16 साल की उम्र में 1999 में मिताली राज ने क्रिकेट में डेब्यू किया था और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान भी थी. भारत ने मिताली की कप्तानी में 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 में महिला विश्व कप भी खेला. लेकिन अभी तक टीम एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच में 699, 232 वनडे मैच में 7805 और 89 टी-20 मैच में 2364 रन अपने नाम लिख लिया है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments