आज भारत में मोटोरोला ने अपने बजट सेगमेंट की G72 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक 4G स्मार्टफोन है और अगर आप बजट में एक अच्छे 4G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो इस स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 108MP कैमरा, 6GB रैम और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए आप लोगों को मोटो जी72 की भारत में कीमत, फोन की सेल डेट और इस हैंडसेट में दी गई खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
Moto G72 की स्पेसिफिकेशन
Moto G72 स्मार्टफोन के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए मोटो ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. प्राइस के हिसाब से यह एक अच्छा चिपसेट है. बात दें ये चिपसेट ज्यादा हैवी टास्क तो हैंडल नहीं कर पाएगा लेकिन आपको रोजाना के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर लेगा.
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 के सपोर्ट के साथ आता है. Moto G72 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का और मैक्रो कैमरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल जाता है. Moto का यह नया स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है और 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Moto G72 Price
Moto ने इस स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 18,999 रुपये है लेकिन शुरूआती सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 15,999 रुपये में ही खरीदा जा सकेगा. Moto G72 की सेल 12 अक्टूबर से Flipkart पर शुरू की जाएगी. Moto G72 को Polar Blue और Meteorite Grey कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
इसके अलावा बैंक ऑफर्स के तहत 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और चुनिंदा मॉडल्स पर 3000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. और Reliance Jio की तरफ से 5049 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं, 4 हजार का कैशबैक, Zee5 की एनुअल मेंबरशिप और 500 रुपये का मिंत्रा डिस्काउंट वाउचर मिलेगा. इन सारे डिस्काउंट के बाद Moto G72 स्मार्टफोन को 9,049 रुपये में खरीदा जा सकेगा।