Motorola ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच किये हैं. जिनमें Motorola Edge 30 Ultra और Motorola Edge 30 Fusion शामिल हैं. Motorola के इन दोनों फोन में से एक में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया और साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग भी दी गई है. Motorola ने इन दोनों फोन को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया है. भारत में इन स्मार्ट फोन की टक्कर Asus ROG 5S, Vivo X70 Pro+ और iQoo 9 जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा. आइये जाने इस स्मार्ट की स्पेसिफिकेशन और कीमत
Motorola Edge 30 Ultra और Motorola Edge 30 Fusion के दाम और उपलब्धतता
Motorola Edge 30 Ultra के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 59,999 रुपये है. और आपको यह दो कलर ऑप्शन Interstellar Black और Starlight White में उपलब्ध है. Motorola इस स्मार्टफोन को Flipkart Big Billion Days Sale 2022 के दौरान 54,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर के साथ दे रहा है. स्मार्टफोन पर अन्य ऑफर में 14,699 रुपये का Jio ऑफर, 100 रुपये के प्रत्येक 40 रिचार्ज वाउचर के तौर पर 4 हजार कैशबैक और अन्य पार्टनर ऑफर 10,699 रुपये के Myntra, Zee5, OYO, Ixigo और Ferns & Petals के वाउचर भी हैं. ऑफर का कुल लाभ 34,398 रुपये है.
मोटोरोला के दुसरे स्मार्ट फ़ोन Motorola Edge 30 Fusion के 8GB RAM + 128GB की कीमत 42,999 रुपये है। यह भी दो कलर आप्शन Cosmic Grey और Solar Gold कलर में आता है. Motorola इस स्मार्टफोन भी Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान 39,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर में पेश कर रहा है. अन्य ऑफर में 7,699 रुपये का Jio ऑफर, 100 रुपये के प्रत्येक 40 रिचार्ज वाउचर के तौर पर 4 हजार कैशबैक और अन्य पार्टनर ऑफर 10,699 रुपये के Myntra, Zee5, OYO, Ixigo और Ferns & Petals के वाउचर शामिल हैं. ये दोनों Motorola फोन Flipkart के साथ-साथ, अन्य रिटेल स्टोर जैसे कि Reliance Digital पर भी उपलब्ध होंगे.
Motorola Edge 30 Ultra की स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 30 Ultra को चार साल तक एंड्रॉयड 13,14 और 15 का अपडेट के अलावा सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे. फोन में 6.67 इंच की कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. डिस्प्ले के साथ HDR10+ और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1250 निट्स है. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है.
Motorola Edge 30 Ultra में 1/1.22 इंच साइज का 200 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का सेंसर है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है. इसमें दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. इसमें टेलीफोटो और मैक्रो मोड भी मिलेगा. फोन के साथ 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
The Motorola Edge 30 Ultra में कनेक्टिविटी के लिए 5G (13 बैंड), 4G LTE, Wi-Fi 6E,ब्लूटूथ v5.2, GPS/AGPS, NFC, DisplayPort 1.4 और USB Type-C पोर्ट है. इसके साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4610mAh की बैटरी है जिसके साथ 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग का विकल्प है. फोन को IP52 की रेटिंग मिली है और इसमें डॉल्बी एटमॉस भी है.
Motorola Edge 30 Fusion के फीचर्स
मोटोरोला के दुसरे स्मार्ट फ़ोन The Motorola Edge 30 Fusion में Wi-Fi 6E, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.2, NFC और USB Type-C पोर्ट है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 4400mAh की बैटरी है जिसके साथ 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. इसे भी IP52 की रेटिंग मिली है. Motorola Edge 30 Fusion में 6.55 इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 888+ SoC से लैस है. इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम दी गई है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी. आखिरकार अब दोनों ही स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं.