Monday, March 27, 2023
HomeGadgetsMotorola Moto G32: नए फीचर के साथ आया Moto G32, कम कीमत...

Motorola Moto G32: नए फीचर के साथ आया Moto G32, कम कीमत में मिलेगा लेटेस्ट स्मार्ट फ़ोन

कंपनी मोटोरोला ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G32 को लॉन्च कर दिया है. Moto G32  एक ऐसा फ़ोन है जो कम बजट में भी खरीदा जा सकता है. जिसमें फास्ट 90Hz डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिप, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और “नियर स्टॉक” एंड्रॉयड 12 सॉफ्टवेयर जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या खास है.

कब होगी बिक्री

आज यानी 9 अगस्त, 2022 को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मोटोरोला के Moto G32  को लॉन्च कर दिया गया है. और आज से ही आप इस बुक कर सकते है. मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को आप 16 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. 

Moto G32 की कीमत

Motorola ने इस स्मार्टफोन को आपके बजट के अनुसार ही उपलब्ध कराया गया है यह सिर्फ 12,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को आप इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के दौरान महज 11,749 रुपये में खरीद सकेंगे. Moto G32में आपको 1,250 रुपये का डिस्काउंट HDFC कार्ड से, 2,559 रुपये का जियो ऑफर और Zee 5 के सालाना सब्सक्रिप्शन पर 559 रुपये की छूट दी जाएगी. 

क्या है Moto G32 के स्पेसिफिकेशन्स

Display: Moto की G32 में 6.5 इंच के IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.

Processor: बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक 4G प्रॉसेसर है.

Battery: बैटरी के लिहाज से यह काफी जबरजस्त स्मार्टफोन है. G32 में 5000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Camera: Moto G32 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP और मैक्रो लेंस 2MP का है. इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है.

Storage: Moto ने अपने इस स्मार्टफोन को केवल एक स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसमें आपको केवल 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का ही ऑप्शन मिलता है.

Other Features: Moto G32 में डॉल्बी अट्मॉस स्टीरिओ साउंड सिस्टम, पानी के छींटों और धुल के कणों से बचाने के लिए IP52 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और थिंक शील्ड मोबाइल सिक्योरिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments