इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाले माही को उनके गाँव से लेकर देश-विदेश से भी जन्मदिन की बधाई दी जा रही है. हालांकि धोनी अपना 41वां जन्मदिन देश से बाहर इंग्लैंड में मना रहे हैं. जिसकी जानकारी उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने कुछ दिन पहले ही दी थी.
साक्षी ने किया धोनी के बर्थडे का वीडियो शेयर
उनके बर्थडे बैश का वीडियो उनकी वाइफ साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें धोनी अपना बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
धोनी के बर्थडे के मौके पर साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर कर साक्षी ने हैप्पी बर्थडे और एक दिल वाली इमोजी बनाई. वीडियो में धोनी बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं. वहीं, धोनी ने डेशिंग सी जैकेट पहनी हुई है.साथ ही माही का बर्थडे केक भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. स्लो मोशन में बनाया गया यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और 3 घंटे के अंदर ही लगभग दो लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं माही के फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.
इसके साथ ही साक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो भी शेयर की. जिसमें साक्षी एमएस धोनी के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही ऋषभ पंत और धोनी के कई फ्रेंड्स भी इस फोटो में नजर आ रहे हैं.बता दें कि इस समय ऋषभ पंत भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद लंदन में मौजूद हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के 41वें जन्मदिन को सेलीब्रेट करने के लिए फैंस ने विजयवाड़ा में 41 फीट का कट आउट बनाया है, जिसमें वे अपना फेमस हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं. अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब धोनी के कट आउट लगे हैं, इससे पहले भी केरल और चेन्नई में धोनी के कट आउट लगाए थे.
धोनी के फैन्स की लिस्ट बहुत ही बढ़ी है. वह भले ही क्रिकेट के शिखर पर पहुंचे हों, लेकिन उनकी सादगी फैंस को बहुत पसंद आती है. क्रिकेट के मैदान पर धोनी हमेशा से ही अपने शांत स्वभाव के लिए फेमस रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. अगर आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 15 रन चाहिए और क्रीज पर धोनी हैं, तो दबाव धोनी पर नहीं, गेंदबाज पर होता था. अभी दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मनाई है.
महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को बिहार के रांची (आज झारखंड में मौजूद) में हुआ था. उनका बचपन काफी कठिनाइयों भरा रहा है. उन्हें क्रिकेट में आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले वह रेलवे में टिकट चेकर के तौर पर काम करते थे.
महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर
साल 2004 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अगुवाई में धोनी ने अपना पहला वनडे मैच खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी पहली बार ब्लू जर्सी में नज़र आए थे. जहां वे कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थे पर इसके बाद के करियर में कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
एमएस धोनी बेस्ट कप्तान होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज और दुनिया के टॉप विकेट कीपरों में शामिल हैं. एमएस धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 6 शतक, एक दोहरा शतक और 33 अर्धशतक की मदद से कुल 4876 रन बनाये हैं. जबकि वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से 10773 रन बनाये हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उन्होंने दो अर्धशतक की मदद से कुल 1617 रन बनाये हैं. इसके अलावा धोनी वनडे में दुनिया के तीसरे सबसे सफल विकेट कीपर है.
साल 2011 में जीता विश्व कप
साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया. इस वर्ल्ड कप का भारत बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रह रहा था. टी20 वर्ल्ड जीतने के बाद अब धोनी की नज़र वनडे वर्ल्ड कप थी. वहीं, धोनी का यह सपना पूरा हुआ. धोनी की आर्मी ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही धोनी ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कपिल देव के बाद धोनी दूसरे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने विश्व चैंपियन का यह खिताब अपने नाम किया.
वो भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे, जिन्होंने अपनी लीडरशिप में देश को तीन ICC टूर्मामेंट जिताए हैं. धोनी की कप्तानी में सबसे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और उसके बाद 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. वर्ल्ड में धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने यह तीनों टूर्नामेंट जीते हैं.
साल 2020 में लिया क्रिकेट से संन्यास
महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. धोनी ने टीम इंडिया के लिए 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. हालांकि माही अब भी IPL में खेल रहे हैं. वो अभी चेन्नई टीम के कप्तान भी हैं. धोनी ने आखिरी मैच आईपीएल में ही इसी सीजन में खेला था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में धोनी ने 26 रन बनाए थे. यह मैच उनकी टीम हार गई थी.