भारतीय टीम के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल बदलकर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के मुताबिक तिरंगा लगा लिया है.इसके साथ ही उन्होंने इसके नीचे इस वाक्त का अर्थ लिखा है- भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं. धोनी के इस प्रोफाइल फोटो की सोशल मीडिया पर खूब बातचीत हो रही है.फैन्स उनके इस कदम की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने बदली डीपी
महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते लेकिन अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल तस्वीर को तिरंगे में बदल दिया. इस तस्वीर में ऊपर में संस्कृत में लिखा है- धन्य: अस्मि भारतत्वेन जिसका मतलब होता है की भाग्य है मेरा मैं भारतीय हूं. धोनी के इंस्टाग्राम पर 39 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, वहीं धोनी सिर्फ चार ही लोगों को फॉलों करते हैं.
हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेकर धोनी सोशल मीडिया पर छा गए हैं. धोनी के अलावा कई भारतीय अन्य क्रिकेटर्स भी इस अभियान से जुड़े हुए हैं. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपने घर पर तिरंगा लहराया. इसके साथ ही उन्होंने फैन्स से इस अभियान का हिस्सा होने की अपील करते हुए कहा –13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में भाग ले.
आखिर क्यों ख़ास है 15 अगस्त एम एस धोनी के लिए
15 अगस्त का दिन पुरे देश के लिए ख़ास होता है, इस दिन हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और फेमस क्रिकेटर एम एस धोनी के लिए ये दिन इसलिए भी ख़ास है, क्योंकि उन्होंने इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा भी कहा था. 15 अगस्त 2020 को अचानक धोनी ने सोशल मीडिया पोस्ट से बताया था कि वह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं, उस समय धोनी आईपीएल की तैयारियों में लगे हुए थे. धोनी आज भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर एम एस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी के लुक स्टाइल और बल्लेबाजी की दीवानगी सबके सर चढ़कर बोलती है. वह समय-समय पर भारतीय सेना के ट्रेनिंग कैम्पस में हिस्सा लेते रहते हैं. वह न केवल भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक रखते हैं, बल्कि वे एक योग्य पैराट्रूपर भी हैं. 41 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में अपना जन्मदिन मनाने के लिए यूनाइटेड किंगडम में थे. और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत के मैचों में भी भाग लेते देखा गया था.