Friday, November 25, 2022
HomeBusinessMukesh Ambani New Home: मुकेश अम्बानी ने खरीदा दुबई में सबसे महँगा...

Mukesh Ambani New Home: मुकेश अम्बानी ने खरीदा दुबई में सबसे महँगा घर आइये जाने क्या है घर की खासियत

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और जियो कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुबई में एक बेहद आलीशान घर खरीदा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये दुबई में अब तक का सबसे महंगा घर है. समुंद्र के किनारे बने इस आलीशान घर की कीमत करीब 80 मिलियन डाॅलर(6,396,744,880 रुपये) है. इस घर में सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. आईए आपको बताते है कि इस घर की क्या खासियत है.

क्या है खास इस घर में

मुकेश अम्बानी का यह घर समुद्र तट के किनारे स्थित है. यह घर इतना खुबसुरत है की ये देखने भर से सबको अपनी ओर खीच लेता है. इसमें हर तरह की सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें 10 बेडरूम हैं. इसमें गेस्ट के ठहरने के लिए भी अलग से व्यवस्था है. इस घर में इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के स्वीमिंग पूल उपलब्ध हैं. यहां स्पोर्ट्स के लिए भी काफी जगह है. इसमें जिम के अलावा प्राइवेट थियेटर भी है.

अम्बानी लाखो डॉलर करने वाले है खर्च

दुबई में हुई इस बड़ी डील को अभी जाहिर नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि मुकेश अम्बानी इस घर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लाखों डॉलर खर्च करने की तैयारी कर रहे हैं. एक जानकारी के अनुसार अंबानी के सहायोगी परिमल नाथवानी समूह में कॉरपोरेट मामलों के निदेशक इस घर का देख रेख करेंगे. हालांकि, अंबानी का प्राथमिक निवास मुंबई में 27 मंजिला गगनचुंबी इमारत एंटीलिया ही रहेगा.

बेकहम -और शाहरुख रहेगे पड़ोसी

दुनियाभर में अमीर लोगों के पसंदीदा बाजार के रूप में दुबई अल्ट्रा रिच उभरा है. दुबई सरकार इसे बढ़ावा भी दे रही है. दुबई सरकार ने लंबी अवधि के गोल्डन वीजा की पेशकश करके विश्व के अमीर लोगों को यहां रहने के लिए प्रेरित किया है. अंबानी से पहले दुबई में बाॅलीवुड स्टार शाहरुख खान और ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम भी अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ यहाँ घर खरीद चुके हैं.

कैसे मिल सकता है वीजा

नीले पानी के खुबसूरत सीनरी के साथ पाम जुमेराह आइलैंड्स पर लग्जरी होटल, शानदार क्लब, स्पा, रेस्तरां और शानदार घर बने हैं. इस आइस लैंड पर यह कार्य साल 2001 में शुरू हुआ था और 2007 के आसपास लोगों ने वहां पर रहना आरंभ कर दिया था. दुबई का प्रॉपर्टी मार्केट वहां की अर्थव्यवस्था में लगभग एक तिहाई का योगदान देता है. नए नियमों के तहत निवेशक कम से कम 20 लाख दिरहम की संपत्ति खरीदने पर 10 साल का वीजा प्राप्त कर सकते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Beach) पर इस संपत्ति को इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani)  के लिए खरीदी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments