उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज हुआ, जिसके लिए पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई के मेला ग्राउंड में लाया गया. सैफई में मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार हुआ है. कन्नौज से चंदन की लकड़ियां लेकर सपा कार्यकर्ता सैफई पहुचे. नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया.
अखिलेश यादव ने अंतिम संस्कार के पहले की विधियाँ पूरी की
मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई में आज दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले उनके बेटे अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार के पहले की विधियां पूरी की.
जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है से गूंजा सैफई मैदान
मुलायम सिंह यादव का दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया गया. उसके पहले मेला ग्राउंड पंडाल में उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. पंडाल जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है के नारे से गूंजायमान रहा.
केंद्रीय तिब्बती सरकार ने व्यक्त किया दुःख
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संतप्त परिवार को पत्र लिखकर संवेदना व्यक्त की है. मुलायम सिंह का आज उनके पैतृक गांव सैफई में राजकीय सम्मान के साथ दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया गया.
सैफई पहुंचे आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू सैफई पहुचे थे. वे यहां मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मेला ग्राउंड में रखा गया था. दोपहर दो बजे तक अंतिम दर्शन किए गये. मुलायम सिंह यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य और अफजाल अंसारी ने श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पैतृक गांव सैफई पहुंचे.
मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. अखिलेश यादव ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान सैफई का अंत्येष्टि स्थल नेताजी अमर रहे के नारे से गूंज उठा.