समाजवादी पार्टी के (Samajwadi Party) संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य रविवार को अचानक ज्यादा खराब हो गई है. हालांकि वे बीते लंबे वक्त से गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती हैं. तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद मुलायम सिंह को कमरे से आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया है.
बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव का ऑक्सीजन लेवल रविवार को कम हो गया था. अब ऑक्सीजन लेवल फिर से मेंटेन हो गया है. इसके अलावा बीपी की भी समस्या थी. तब बीपी बढ़ा हुआ था, उसे भी डॉक्टरों ने मेंटेन किया है. डॉक्टरों की माने तो अब पहले से सुधार है. लेकिन अभी भी वे आईसीयू के वेंटिलेटर पर ही हैं. सुबह 11.30 बजे डॉक्टरों का पैनल उनकी जांच के लिए आएगा. इसके बाद उनके स्वास्थ्य की पूरी स्थिति का सही पता चल सकेगा.
मुलायम सिंह यादव को ये भी है समस्या
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन सूद और डॉ सुशील कटारिया की निगरानी में मुलायम सिंह यादव का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. उनका 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मुलायम सिंह यादव अभी भी ICU में भर्ती हैं. उन्हें यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की समस्या बताई गई है. हालांकि, डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है.
पीएम मोदी और सीएम योगी ने लिया हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का कुशल-क्षेम पूछा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा.
नीतीश ने भी लिया मुलायम सिंह का हालचाल
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ने ट्वीट करके हाल लिया, समाजवादी पार्टी के संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव जी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से दूरभाष पर वार्ता कर मुलायम सिंह जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है.
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर मैंने उनके पुत्र अखिलेश यादव जी से फ़ोन पर बात करके उनकी कुशलक्षेम जानी है. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हों”
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मुलायम सिंह जी के खराब तबीयत का समाचार प्राप्त हुआ. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, “मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना कर रहे हैं.”
सपा ने दिया मुलायम सिंह का हाल
समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि,’आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. साथ ही कहा गया कि, ‘आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं. नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय समय पर दी जाती रहेगी.