नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra Modi Biography)
नरेंद्र मोदी जी ऐसी सख्शियत है, जोकि देश हो या विदेश सभी जगह प्रसिद्ध हैं. मोदी जी हमारे देश के 15 वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है. सन 2014 और फिर 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. मानो पुरे देश में मोदी लहर सी आ गई है, अधिकतर भारतीय मोदी जी पर पूर्ण विश्वास रखे है कि वो उन्हें उज्जवल भविष्य देंगें. स्वतंत्रता के बाद ऐसी जीत हासिल करने वाले ये भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. लगातार दूसरी बार मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आये है. प्रधानमंत्री बनने के पहले से लेकर बाद तक इन्होंने भारत देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये.
कब और कहाँ हुआ था नरेन्द्र मोदी का जन्म (Narendra Modi Birthplace)
भारत के सबसे चर्चित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के छोटे से टाउन वडनगर में हुआ था. इनका पूरा नाम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी है. नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है. उनके पिता रेलवे स्टेशन पर चाय का स्टॉल लगाते थे. और उनकी माँ का नाम हीराबेन मोदी है. जो एक गृहणी थी जिनकी 6 संताने थी जिनमें नरेंद्र मोदी तीसरें थे. मोदी जी ने अपने बचपन के दिनों में कई कठिनाइयों और बाधाओं का सामना किया था, लेकिन अपने चरित्र और साहस की ताकत से उन्होंने सभी चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया. इस तरह से इनका शुरूआती जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा था.
नरेन्द्र मोदी आयु, जाति और परिवार (Narendra Modi Age, Caste and Family)
नरेद्र मोदी जी का परिवार मोध–घांची–तेली समुदाय से है, जोकि भारत सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से संबंध रखता है. मोदी जी के बड़े भाई सोमा मोदी की उम्र वर्तमान में 75 वर्ष हैं, वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रह चुके हैं. इनके दूसरे बड़े भाई अमृत मोदी एक मशीन ऑपरेटर हैं, जिनकी उम्र 72 साल है. इसके बाद मोदी जी के 2 छोटे भाई है, एक प्रहलाद मोदी जिनकी उम्र 62 साल हैं, वे अहमदाबाद में एक शॉप चलाते हैं, एवं दूसरे पंकज मोदी जो कि गांधीनगर में सूचना विभाग में एक क्लर्क के रूप में कार्यरत हैं.
नरेन्द्र मोदी जी का वैवाहिक जीवन (Narendra Modi Married Life)
मोदी जी का विवाह 17 साल की उम्र में सन 1968 में जशोदा बेन चिमनलाल के साथ हुआ. एक जानकारी के अनुसार मोदी जी का अपनी पत्नी से तलाक़ नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी वे दोनों एक – दूसरे से अलग हो गए. मोदी जी की पत्नी जशोदा बेन गुजरात के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्य किया करती थी, जोकि अब रिटायर हो चुकी हैं.
नरेन्द्र मोदी की शुरुआती शिक्षा और करियर (Narendra Modi Education & Career)
नरेंद्र मोदी जी की शुरूआती शिक्षा वडनगर के स्थानीय स्कूल से पूरी हुई, उन्होंने वहां सन 1967 तक अपनी हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी. उसके बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था, और फिर उन्होंने पूरे भारत में भ्रमण कर विविध संस्कृतियों की खोज की. इसके लिए मोदी जी ने उत्तर भारत में स्थित ऋषिकेश एवं हिमालय जैसे स्थानों का दौरा किया. उत्तर पूर्व के हिस्सों में दौरा करने के 2 साल बाद वे भारत लौटे. इस तरह से मोदी जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ साल तक अपनी आगे की पढ़ाई नहीं की.
फिर मोदी जी ने सन 1978 में अपनी उच्च शिक्षा के लिए भारत के दिल्ली यूनिवर्सिटी में एवं उसके बाद अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. वहां उन्होंने राजनीति विज्ञान में क्रमशः स्नातक एवं स्नातकोत्तर किया. एक बार मोदी जी के एक शिक्षक ने बताया था, कि मोदी जी पढ़ाई में सामान्य थे, किन्तु वे पुस्तकालय में ज्यादातर अपना समय बिताया करते थे. उनकी वाद – विवाद की कला बेहतरीन थी.
कब हुयी राजनीतिक करियर की शुरुआत (Narendra Modi Political Career)
नरेन्द्र जब विश्वविद्यालय के छात्र थे तभी से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में नियमित जाने लगे थे. और अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद मोदी जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हो कर फुलटाइम प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) जोकि एक हिन्दू राष्ट्रवादी राजनीतिक दल हैं में शामिल होने के लिए अहमदाबाद गये.
सन 1975 – 77 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाये गये राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके कारण मोदी जी को उस समय अंडरग्राउंड होने के लिए मजबूर होना पड़ा और गिरफ़्तारी से बचने के लिए मोदी को भेस बदल कर यात्रा करना पड़ता था.
आपातकाल के विरोध में मोदी जी काफी सक्रीय रहते थे. उन्होंने उस समय सरकार का विरोध करने के लिए पर्चे के वितरण सहित कई तरह के हथकंडे अपनाये. इससे उनका प्रबंधकीय, संगठनात्मक और लीडरशिप कौशल सामने आया. इसके बाद नरेन्द्र मोदी राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में राजनीति में शामिल हो गये. इन्हें आरएसएस में लेखन का काम सौंपा गया था.
सन 1985 में आरएसएस द्वारा मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी पार्टी में सम्मिलित होने के बारे में सोचा. सन 1987 में नरेंद्र मोदी जी बीजेपी में शामिल हो गए, और पहली बार उन्होंने अहमदाबाद नगरपालिका चुनाव में भाजपा के अभियान को व्यवस्थित करने में मदद की, इसमें भाजपा की जीत हुई.
नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमन्त्री पद की कमान (Narendra Modi Gujarat Chief Minister)
नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार सन 2001 में विधान सभा चुनाव लड़ा, और राजकोट में 2 में से एक सीट जीती. जिसके बाद वे गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए. बात यह थी की उस समय केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य ख़राब हो गया था और दूसरी तरफ उपचुनाव में भाजपा राज्य की कुछ विधानसभा सीटें हार गई थी. जिसके बाद बीजेपी की राष्ट्रीय लीडरशिप केशुभाई पटेल के हाथ से लेकर मोदी जी को थमा दी गई थी और उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार सौंपा गया.
7 अक्टूबर सन 2001 को मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इसके बाद उनकी एक के बाद एक जीत निश्चित होती चली गई.सबसे पहले उन्होंने 24 फरवरी 2002 में राजकोट के ‘द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र’ के लिए उपचुनाव जीता. उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को 14,728 वोटों से हराया.
2002 में गुजरात दंगे में नरेंद्र मोदी को मिली ‘क्लीन चिट’ (Narendra Modi Clean Chit in 2002 Riots)
2002 में मोदी के उपचुनाव जितने के 3 दिन बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा की एक बहुत बड़ी घटना हुई, इस घटना में 58 लोगों की हत्या कर दी गई थी. उस समय गोधरा के पास सैकड़ों यात्रियों से भरी एक ट्रेन में जिसमे ज्यादातर हिन्दू यात्री थे, उसमें आग लगा दी गई थी. इस घटना से मुस्लिमों के विरोध में यह घटना हुई थी. जिससे यह पूरे गुजरात में फ़ैल गया. और गुजरात में सांप्रदायिक रूप से दंगे होने लगे. इस दंगे में लगभग 900 से 2,000 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी.
उस समय वहाँ पर मोदी सरकार थी जिसके कारण मोदी पर दंगे को फ़ैलाने का आरोप लगाया गया था. उन पर लगाये गये आरोप के चलते चारों तरफ से दबाव बढ़ गया था, जिसके कारण उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसलिए मोदी जी का उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यकाल केवल कुछ महीनों का ही बस था.
उसके बाद सन 2009 में इससे संबंधित सुप्रीमकोर्ट ने एक दल बनाया, जोकि इस मामले की जाँच करने के लिए बनाया गया था. इस दल का नाम एसआईटी था. इस दल ने पूरी तरह से जाँच करने के बाद सन 2010 में सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें मोदी जी को इस मामले में ग्रीन सिग्नल दे दिया गया. हालाँकि सन 2013 में इस जाँच दल के ऊपर आरोप लगाया गया, कि उन्होंने मोदी जी के खिलाफ मिले सबूतों को छिपाया है.
नरेंद्र मोदी दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में (Narendra Modi Second Term Gujarat Chief Minister)
मोदी जी को जब कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई तो फिर मोदी जी को एक बार फिर से गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य के विकास के लिए कार्य करने शुरू कर दिए. इससे राज्य में काफी परिवर्तन भी आये. उन्होंने गुजरात राज्य में टेक्नोलॉजी और वित्तीय पार्क्स का निर्माण किया. सन 2007 में मोदी जी ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में गुजरात में 6,600 अरब रूपये के रियल स्टेट निवेश सौदों पर हस्ताक्षर किये. इसके बाद इस साल जुलाई में नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री के रूप में लगातार 2,063 दिन पूरे कर लिए थे, जिसके चलते उन्होंने सबसे अधिक दिनों तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद को संभालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
नरेंद्र मोदी तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में (Narendra Modi Third Term Gujarat Chief Minister)
सन 2007 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने दोबारा जीत हासिल की और वे वहां के तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गये. इस कार्यकाल के दौरान मोदी जी ने राज्य में आर्थिक विकास के बारे में अधिक ध्यान दिया, और साथ ही निजीकरण पर भी ध्यान केन्द्रित किया.
मोदी जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई की व्यवस्था की जिससे कृषि को बढ़ाने में मदद मिली. सन 2011 से 2012 के बीच में मोदी जी ने गुजरात में सद्भावना / गुडविल मिशन शुरू किया. जोकि राज्य में मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने के लिए शुरू किया गया था. मोदी जी ने कई उपवास भी किये और उनका मानना था कि यह कदम गुजरात की शांति, एकता और सद्भावना के माहौल को और अधिक मजबूत करेगा.
नरेंद्र मोदी चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में (Narendra Modi Fourth Term Gujarat Chief Minister)
2012 में मोदी जी का तीसरी बार मुख्यमंत्री का कार्यकाल समाप्त हो गया. और इस साल फिर से गुजरात में विधानसभा चुनाव आयोजित हुए. और हर साल की तरह इस साल भी मोदी जी का जादू चला और मोदी जी ने जीत हासिल की और उन्हें चौथी बार भी गुजरात के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के लिए नियुक्त कर दिया.
जब मोदी जी चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उन्हें भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया. और इस प्रकार से उन्हें 2014 में होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में दिखाई दिए. जिसके चलते मोदी जी को अपना गुजरात का मुख्यमंत्री पद त्यागना पड़ा.
नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में (Narendra Modi First Term India Prime Minister)
उस समय मोदी जी ने वाराणसी और वडोदरा दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. और आने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अपनी जगह बना ली थी. 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की जीत एक ऐतिहासिक जीत बन गई थी. इस साल बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के आधार पर 534 में से 282 सीटें अपने नाम की. और इस तरह से नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में एक नया चेहरा बन गये. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की और इस तरह से वे देश के 14 वें प्रधानमंत्री नियुक्त हो गये.
नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में (Narendra Modi Second Term India Prime Minister)
2019 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से मोदी का जादू चला. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी नेता ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ इतनी बड़ी जीत हासिल की है. भारत की जनता ने इस बार अपना प्रधानमंत्री खुद चुना है, और सबने मोदी जी पर पूर्ण विश्वास दिखाया है.
उन्नत भारत के लिए लोगों को मोदी जी से बहुत उम्मीद है. मोदी जी ने भी कहा “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास = विजयी भारत”. मोदी जी ने इस जीत को बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल बोला.
नरेंद्र मोदी जी ने शुरू की कई महत्वपूर्ण योजनायें (Narendra Modi Starts Important Schemes)
26 मई 2014 से लेकर अब तक मोदी जी ने कई महत्वपूर्ण योजनायें एवं पहलों की शुरुआत की. जिसक विवरण इस प्रकार है
- प्रधानमंत्री जन-धन योजना – ( 15 अगस्त 2014 )
- स्वच्छ भारत अभियान – ( 2 अक्टूबर 2014 )
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- ( 1 मई 2016 )
- मेक इन इंडिया – ( 25 सितम्बर 2014 )
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – ( 1 जुलाई 2015 )
- सुकन्या समृद्धि योजना – ( 4 दिसम्बर 2014 )
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – ( 13 जनवरी 2016 )
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – ( 15 जुलाई 2015 )
- डिजिटल इंडिया प्रोग्राम – ( 1 जुलाई 2015 )
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ( 25 जून 2015 )
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana)
इस योजना के तहत किसानों के मुफ्त में खाते खोले गए एवं किसानों को दी जाने वाली सहायता उनके बैंक खाते में जमा की गई.
स्वच्छ भारत अभियान (Swachha Bharat Abhiyan)
इस अभियान के अंतर्गत देश में स्वच्छता और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों शौचालय का निर्माण किया गया.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhanmantri Ujjwala Yojana)
इस योजना के द्वारा गरीब परिवार की महिलाओं को सम्मान देते हुए उन्हें एलपीजी गैस सिलिंडर प्रदान किये गये.
मेक इन इंडिया (Make In India)
‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रोत्साहित कर उनके विकास के लिए कार्य किये गये.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana)
फसलों की अच्छी तरह से सिंचाई हो सकें एवं कृषि कार्य को बेहतर दिशा मिल सके. इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई.
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samruddhi Yojana)
इस योजना के शुरू करने के पीछे प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य छोटी बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना था.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhanmantri Fasal Bima Yojana)
इस योजना के द्वारा फसल के लिए किसानो को बीमा प्रदान किया गया. ताकि यदि उनकी फसलें प्राकृतिक आपदाओं के कारण ख़राब हो जाती है तो उन्हें बीमा का पैसा मिल सके.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhanmantri Koushal Vikas Yojana)
इस योजना के अंतर्गत युवाओं के कौशल के विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की सुविधा दी गई.
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम (Digital India Program)
इस प्रोग्राम को शुरू कर देश में अर्थव्यवस्था को डिजिटल करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए अपील की.
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को किस्तों के आधार पर खुद का घर बनने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई.
मोदी जी कार्यकाल में लिए गये कुछ फैसले (Narendra Modi Important Decision)
भूमिजल संरक्षण प्रोजेक्ट
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शासन के दौरान सरकार ने भूमिजल संरक्षण प्रोजेक्ट के निर्माण का समर्थन किया. इससे बीटी कॉटन की खेती में मदद मिली, जिससे नल कूपों से सिंचाई की जा सकती थी. इस तरह से गुजरात बीटी कॉटन का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया.
नोटबंदी (Demonetization)
मोदी जी ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान नोटबंदी जैसा बहुत ही अहम फैसला लिया. इसके तहत मोदी जी ने 500 एवं 1000 के पुराने नोट बंद कर दिये एवं इसके स्थान पर 2000 एवं 500 के नये नोट जारी किये. यह फैसला मोदी जी द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक फैसला था.
जीएसटी (GST)
नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी करने के बाद देश में जितने भी टैक्स लगाये जाते थे, उन्हें एक साथ सम्मिलित कर दिया और एक टैक्स जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू किया.
सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike)
2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना के साथ मिलकर सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला प्रधानमंत्री मोदी जी ने के द्वारा लिया गया था.
एयर स्ट्राइक (Air Strike)
साल 2019 में फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद देश के सभी सुरक्षा बलों को पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रकार का एक्शन लेने के लिए खुली छूट दे दी, जोकि बहुत ही बड़ा ऐलान था. इसके बाद फरवरी में ही वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक की गई थी.
नरेंद्र मोदी जी ने कोरोनाकाल में किया बेहतीन कार्य (Narendra Modi Work in Corona Period)
जब दुनियाभर में कोरोना ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया था. तब मोदी जी ने बहुत ही बेहतीन तरह से सब को संभाला. सबसे पहले मोदी जी ने मार्च के महीने में देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया. लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया. ताकि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सकें.
इसके साथ ही मोदी जी ने डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी आदि का मनोबल बढ़ाने का भी प्रयास किया. उन्होंने लोगों को थाली बजाने एवं दिए जलाने जैसे टास्क दिए जिससे लोग एक जुट हुए और उन्होंने उनका साथ दिया. करीब 2 महीने तक देश में लॉकडाउन लगा रहा, फिर इसे धीरे धीरे खोला गया.
इतना लम्बा लॉकडाउन होने की वजह से देश के गरीबों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी, लेकिन मोदी सरकार ने विभिन्न योजनायें चलते हुए उन्हें राहत प्रदान की. मोदी जी ने लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. इसके लिए भी उन्होंने योजनायें बनाई.
अमेरिका में कोरोना वैक्सीन तैयार की जा रही थी. मोदी जी ने उनके साथ भी समन्वय बना कर रखा और वैक्सीन भारत में लेकर आये. हालांकि मोदी जी ने भारत में ही वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों का समर्थन करते हुए उन्हें कोरोना वैक्सीन बनाने की मंजूरी भी दी. आज भारत में कोरोना की 3 तरह की वैक्सीन मौजूद है.
नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियां (Narendra Modi Achievements)
मोदी जी ने अभी तक के अपने जीवनकाल में बहुत ही उपलब्धियां हासिल की हैं. जिनका विवरण इस प्रकार है.
- इंडिया टुडे मैगज़ीन द्वारा सन 2007 में किये गये एक सर्वे में मोदी जी को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया था.
- एफडी मैगज़ीन में 2009 में उन्हें एफडीआई पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर पुरस्कार के एशियाई विजेता के रूप में सम्मानित किया गया
- मार्च सन 2012 में जारी टाइम्स एशियाई एडिशन के कवर पेज पर मोदी जी की फोटो छापी गई थी.
- 2014 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों में भी मोदी जी का नाम सूचीबद्ध किया गया था. और इसी साल मोदी जी का नाम फोर्ब्स मैगज़ीन में दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 15 वें स्थान पर रहा.
- 2015 में टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी इन्टरनेट सूची में ट्विटर और फेसबुक पर 30 सबसे प्रभावशाली लोगों में दूसरे सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले राजनेता के रूप में इन्हें नामित किया गया था. और इसी साल ब्लूमबर्ग मार्केट मैगज़ीन में मोदी जी का नाम दुनिया के 13 वें सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में था.
- 2014 एवं 2016 में मोदी जी का नाम टाइम मैगज़ीन के पाठक सर्वे के विजेता के रूप में घोषित किया गया था.
- 2016 में ही अप्रैल माह की 3 तारीख को मोदी जी को सऊदी अरबिया का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार अब्दुलाज़िज़ – अल – सऊद के आदेश पर दिया गया था. एवं 4 जून को अफ़ग़ानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार घाज़ी आमिर अमानुल्लाह खान के राज्य आदेश पर दिया गया था.
- 2014, 2015 एवं 2017 में भी मोदी जी का नाम टाइम मैगज़ीन में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल था. एवं सन 2015, 2016 एवं 2018 को फोर्ब्स मैगज़ीन में दुनिया के 9 सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल था.
- 10 फरवरी, सन 2018 में इन्हें विदेशी डिग्निटरीस के लिए पलेस्टाइन का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पलेस्टाइन राज्य के ग्रैंड कोलार’ के साथ सम्मानित किया गया था.
- 27 सितंबर, 2018 को नरेंद्र मोदी जी को चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड प्रदान किया गया था, जोकि यूनाइटेड नेशन का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान है, और यह अवार्ड 5 अन्य व्यक्तियों और संगठनों को भी प्रदान किया गया था, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस की लीडरशिप के लिए और सन 2022 तक प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने के लिए संकल्प लिया था.
- 2018 में ही 24 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ग्लोबल आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी के योगदान के लिए उन्हें सीओल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
- 22 फरवरी, सन 2019 को मोदी जी ने प्रतिष्ठित सीओल शांति पुरस्कार 2018 प्राप्त किया. और साथ ही मोदी जी का नाम दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करने के लिए इस साल के ‘नॉबेल शांति पुरस्कार’ के लिए भी नामांकित किया गया था.
नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी गई किताबें (Books Written on Narendra Modi)
नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी गई किताबें | लेखक | नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिखी गई किताबें |
नरेंद्र मोदी – अ पॉलिटिकल बायोग्राफी | एंडी मरीनो | ज्योतिपुंज |
सेंटरस्टेज : इनसाइड द नरेंद्र मोदी मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस | उदय महुरकर | एबोड ऑफ़ लव |
मोदी : मेकिंग ऑफ़ अ प्राइम मिनिस्टर : लीडरशिप, शासन एवं प्रदर्शन | विवियन फ़र्नांडिस | प्रेमतीर्थ |
द मैन ऑफ़ द मोमेंट : नरेंद्र मोदी | एम वी कमाथ एवं कालिंदी रंदेरी | केल्वे ते केलावणी |
द नमो स्टोरी : अ पॉलिटिकल लाइफ | किंगशुक नाग | साक्षीभाव |
नरेंद्र मोदी : द गेमचेंजर | सुदेश वर्मा | सामाजिक समरसता |