अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपने सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलिस्कोप जेम्स वेब से खींची जाने वाली गहरे-अंतरिक्ष की पहली तस्वीरों से पहले एक खूबसूरत टीजर फोटो रिलीज की है. नासा की बहुप्रतीक्षित डीप-स्पेस तस्वीरें अगले हफ्ते रिलीज होंगी जिन्हें जेम्स वेब टेलिस्कोप ने खींचा है. वैज्ञानिकों की मानें तो यह शक्तिशाली उपकरण ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़े कई राज खोल सकता है.
कब हुआ लांच और क्या है कीमत
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (Nasa) ने पिछले साल दिसंबर में अंतरिक्ष में अबतक के सबसे बड़े टेलीस्कोप को लॉन्च किया था. इसका नाम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप है, जिसके निर्माण में 10 अरब डॉलर (लगभग 75,330 करोड़ रुपये) की लागत आई है. यह टेलीस्कोप खुद को अंतरिक्ष में सेट कर रहा था. यह काम अब पूरा हो गया है.
बीते दिनों नासा ने जानकारी दी थी कि वह 12 JULY को जेम्स वेब टेलीस्कोप से ली गई और पूरी तरह से तैयार पहली तस्वीर रिलीज करेगी. उससे ठीक पहले नासा ने एक इंजीनियरिंग टेस्ट फोटो शेयर की है. 32 घंटों में 72 एक्सपोजर का यह रिजल्ट दूर स्थित तारों और आकाशगंगाओं का सेट दिखाता है.
दमदार है वेब किसी भी स्पेस टेलिस्कोप से
हनीवेल एयरोस्पेस में वेब टेलिस्कोप के फाइन गाइडेंस सेंसर के प्रोग्राम साइंटिस्ट नील रोलैंड्स ने कहा कि जब यह तस्वीर ली गई, तो मैं इन धुंधली आकाशगंगाओं में विस्तृत संरचना को स्पष्ट रूप से देखकर रोमांचित हो गया. नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने पिछले हफ्ते कहा था कि वेब टेलिस्कोप पहले की किसी भी दूरबीन की तुलना में अंतरिक्ष में सबसे अधिक दूरी तक देखने में सक्षम है.
बिल्व नेल्सन ने बताया था कि यह हमारे सौर मंडल में उन एक्सोप्लैनेट के वायुमंडल का पता भी लगाएगा, जिनका वायुमंडल हमारी तरह अनुमानित है। गौरतलब है कि एक्सोप्लैनेट उन ग्रहों को कहा जाता है, जो हमारे सूर्य के अलावा किसी और तारे की परिक्रमा करते हैं। माना जाता है कि कुछ एक्सोप्लैनेट्स में पृथ्वी की तरह वायुमंंडल और जीवन की संभावना हो सकती है।