Tuesday, March 28, 2023
HomeLifestyleNational Cinema Day postponed: नेशनल सिनेमा डे हुआ पोस्टपोन, अब 16 को...

National Cinema Day postponed: नेशनल सिनेमा डे हुआ पोस्टपोन, अब 16 को नहीं 23 को मिलेगे 75 रूपए में टिकट

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने अभी हाल ही 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे के रूप में मानाने की घोषणा की थी. इस दिन पुरे देश के सिनेमाघरों में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर मात्र 75 रुपए में फिल्म दिखाने का फैसला लिया गया था. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने यह भी फैसला लिया था कि देश भर में मौजूद PVR, सिनेपोलिस, आईनॉक्स, कार्निवाल, MIRA, सिटी प्राइड, एशिएन मुक्त ए2, मूवी टाइम, वेव और डिलाइट जैसे सभी सिनेमा चेन इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे. लेकिन अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे की तारीख एक हफ्ते बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी है. 

नेशनल सिनेमा डे क्यों हुआ पोस्ट पोन

मल्टीप्लेक्स एसोशियेशन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कई स्टेक होल्डर्स की रिक्वेस्ट को मद्देनजर रखते हुए नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन कर दिया गया है. ज्यादा से ज्यादा मल्टीप्लेक्स चेन्स इसमें हिस्सा लें, इसको लेकर भी चीजें तय की गई हैं. देखा जाए तो ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के बाद थिएटर्स में एक बार फिर भीड़ लौट रही है. थिएटर्स के मालिक अपने शेयर को बढ़ाना चाहते हैं, ऐसे में उन्होंने नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन करने की गुजारिश की है. काफी समय बाद थिएटर्स में ऑडियन्स लौटी है. इसलिए 23 सितंबर को अब यह नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया जाएगा. 

इसमें आगे लिखा गया है कि पिछले कुछ समय से जहां इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान देखना पड़ रहा था, ‘ब्रह्मास्त्र’ सभी के लिए एक उम्मीद लेकर आई है. ग्लोबल लेवल पर फिल्म जगत कुछ अच्छा कर दिखा रहा है. हालांकि, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में ‘केजीएफः चैप्टर 2’ और ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. कुछ फिल्में इसमें हॉलीवुड की भी शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है यह फैसला ब्रम्हास्त्र मूवी के अच्छे प्रदर्शन के कारण लिया गया है. 

क्या है 75 रुपए में टिकट का ऑफर ?

75 रुपए में टिकट के ऑफर पर आपको सिनेमा हॉल के बाहर से टिकट खरीदना होगा. इसके अलावा आप ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको जीएसटी और इंटरनेट फीस के चार्ज भी अलग से देने पड़ेंगे.

क्यों मनाया जाएगा नेशनल सिनेमा डे

कोविड की वजह से करीब दो सालो तक सिनेमाघरों को बंद रखा गया था. जिसके कारण मूवी थिएटर का काफी नुकसान हुआ था. उसके बाद वर्ष 2021 को स्थिति जब धीरे धीरे सुधरनी शुरू हुई तो दोबारा से सिनेमाघरों को खोला गया, जिससे इन थियेटर के मालिकों को काफी राहत मिली. सिनेमा घरो में मूवी लवर्स का ध्यान खीचने के लिए नेशनल सिनेमा डे के रूप में मनाने का फैसला लिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments