68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन 30 सितंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री के द्वारा आयोजित किया गया है. इस साल बॉलीवु़ड के साथ साउथ की फिल्मो को भी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. कोविड के कारण 2 सालों से नेशनल अवार्ड का आयोजन नहीं किया गया था. इसलिए विनर्स की सूची में 2020 की फिल्मों के भी नाम शामिल हैं. एक्टर अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए चुना गया था. इसी सेरेमनी में बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख को भी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस बार के नेशनल अवॉर्ड्स में साउथ फिल्मों का बोलबाला है. यह सेरेमनी शाम को 4-5 बजे शुरू होगी.
कौन करेगा सम्मानित
नेशनल फिल्म अवॉर्डस से विजेताओ को दिल्ली स्म्म्मानित किया जाएंगे. बॉक्स ऑफिस की हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में ये अवॉर्डस दिए जाएंगे. इनमें अजय देवगन और आशा पारेख जैसी हस्तियां शामिल हैं. सभी विजेताओ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने हाथों से सम्मानित करेंगी. 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस की घोषणा इस साल जुलाई में की गई थी.
नेशनल अवार्ड्स विनर्स की पुरी लिस्ट
1. बेस्ट एक्टर – अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Suriya)
2. बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
3. बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली (Soorarai Pottru के लिए)
4. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर – बिजू मेनन (AK अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
5. बेस्ट डायरेक्टर – मलयालम डायरेक्टर Sachidanandan KR (अय्यप्पनम कोशियुम)
6. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली (Lakshmi Priyaa Chandramouli) (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम फिल्म के लिए)
7. स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड – चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव
8. मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट – मध्य प्रदेश
9. स्पेशल मेंशन स्टेट – उत्तराखंड और यूपी
10. बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड – द लॉन्गेस्ट किस (The Longest Kiss)
11. बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटारू
12. बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
13. बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल – Nanchamma (अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
14. बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao के लिए)
15. बेस्ट लिरिक्स – मनोज मुंतशिर (साइना के लिए)
16. आशा पारेख- दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड
नेशनल अवॉर्ड्स सेरेमनी –कब और कहाँ देखे
इस अवॉर्ड् समारोह को एफएम गोल्ड, इंद्रप्रस्थ, AIR लाइव न्यूज और आकाशवाणी AIR के यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा. इस सेरिमनी में अजय देवगन, सिंगर अपर्णा बालामुर्ली, गीतकार मनोज मुंतशिर, फिल्ममेकर मधुर भंडारकर समेत कई हस्तियां शामिल होंगी.