31 अक्टूबर को हर साल भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है. और भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए ही 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को यह दिन मनाया जाता है. सरदार वल्लभभाई पटेल एक लोकप्रिय नेता थे. जिन्हें भारत के एकीकरण कर्ता के रूप में भी जाना जाता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के 565 रियासतों (राज्यों) को एक करने के लिए जाने जाते हैं. यह एक प्रभावशाली राजनेता थे.
जाने क्या है इसका इतिहास
भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करने के लिए 31 अक्टूबर 2014 को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुवात हुयी थी. राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के लिए उन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में सम्मानित किया जाता है. 1947 के भारत के आजादी के बाद भी कई रियासत भारत सरकार आधीन न रहकर अपना पालन और अपने नियम और कानून के अधीन थे, सरदार पटेल ने लगभग 565 रियासतों को भारत में विलीन कर एक राष्ट्र, एक भारत बना दिया. सरदार वल्लभभाई पटेल की 183 जयंती के अवसर पर भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में प्रसिद्ध नर्मदा नदी के तट पर एक विशाल स्टैचू आफ यूनिटी का उद्घाटन किया था.
राष्ट्रीय एकता दिवस का महत्व
हमारा भारत देश विविध संस्कृतियों, परंपराओं, धर्मों और भाषाओं की भूमि है. ऐसे में लोगों के बीच एकता बनाए रखना महत्वपूर्ण है. उस समय में जब भारत की कई रियासतें विभाजित थीं, सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारत की परिकल्पना को कायम रखा और उसकी वकालत की.
इस दिन का उद्देश्य भारत के लोगों के बीच एकजुटता की पुष्टि करना है. इसका उद्देश्य लोगों के बीच “अनेकता में एकता” की भावना को बनाए रखना है. राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के नागरिकों को उन प्रयासों और कठिनाइयों की याद दिलाता है जो सरदार पटेल और अन्य कार्यकर्ताओं ने भारत के एकीकरण में डाले थे.
राष्ट्रीय एकता दिवस थीम 2022
हर साल इस दिन को एक थीम के साथ मनाया जाता है. अभी तक इस साल के लिए कोई थीम तय नही की गयी है. यहाँ हम आपको पिछले कुछ सालो की थीम बता रहे है.
- राष्ट्रीय एकता दिवस थीम 2021- आत्मनिर्भर भारत
- राष्ट्रीय एकता दिवस थीम 2020- अनेकता में एकता समानता में एकता से बेहतर है
- राष्ट्रीय एकता दिवस थीम 2019- राष्ट्र को एक साथ लाने के लिए, संघर्ष और बढ़ते उग्रवाद के समय में एकजुट होना
- राष्ट्रीय एकता दिवस थीम 2016- भारत का एकीकरण