हिन्दू मास के श्रावण महीने में एक गाना सबकी जुबान पर छा गया था. यही नहीं इस गाने पर काफी विवाद भी हुआ था. वो गाना कोई और नहीं बल्कि ‘हर हर शंभू’ है. इस गाने को सिंगर अभिलिप्सा पांडा ने गाया है, जिन्हें इस गाने के बाद काफी पहचान भी मिली थी. एक बार फिर से अभिलिप्सा पांडा अपने फैंस के लिए नवरात्र के खास अवसर पर नया गाना लेकर आई हैं और उनके इस गाने के बोल है ‘नव दुर्गे नमो नमः’
अभिलिप्सा का नया गाना हुआ लांच
24 september को अभिलिप्सा ने एक फोटो शेयर करते हुए अपने नवरात्रि के नए गाने ‘नव दुर्गे नमो नमः’ के रिलीज का ऐलान किया था. अभिलिप्सा के इस पोस्ट में मां दुर्गा की फोटो नजर आ रही थी. मां दुर्गा की पूजा करते हुए अभिलिप्सा बगल में हाथ जोड़े दिख रही थी. पोस्टर रिलीज के दुसरे दिन अभिलिप्सा के फैन्स को गुड न्यूज़ मिली की उनका ये गाना रीलिज हो गया है.
अभिलिप्सा के नवरात्रि स्पेशल के इस वीडियो सांग में आप देख सकते है कि सिंगर लाल रंग की साड़ी पहनकर ‘नव दुर्गे नमो नमः’ गाती दिख रही हैं. अभिलिप्सा के चेहरे के भाव काफी सुन्दर हैं. वो गाने को इतने खूबसूरती से गा रही हैं कि सुनने वाला माँ की भक्ति में खो जाये इस गाने के लिरिक्स संदीप कपूर ने लिखे हैं. अभिलिप्सा का ये गाना फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. मां की भक्ति करने के लिये जिस जोश और साधना की जरूरत होती है, गाने में वो साफ नजर आ रहा है.
अभिलिप्सा है मल्टीटैलेंटेड
अभिलिप्सा का निवास स्तान उड़ीसा हैं. उनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं और मां टीचर हैं. अभिलिप्सा को सिंगिंग में कैरियर के लिए सपोर्ट उनके परिवार से मिला है. अभिलिप्सा की मां टीचर के साथ-साथ क्लासिकल डांसर भी हैं और पिता भी कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. 18 साल की अभिलिप्सा मल्टीटैलेंटेड हैं. सिंगर होने के साथ साथ उन्होंने क्लासिकल ओडिसी डांसर भी हैं. अभिलिप्सा के टैलेंट के बारे में जितना बताये कम ही है.
सिंगिंग और डांसिंग की कला के अलावा मार्शल आर्ट और कराटे की भी चैम्पियन हैं. कराटे में अभिलिप्सा को ब्लैक बेल्ट भी मिला है. 2019 में अभिलिप्सा ने नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. इसी के साथ अभिलिप्सा स्टेट लेवल डिबेटर भी हैं. इसी साल उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है.