Wednesday, November 23, 2022
HomeTrendingFire Broke in Navi Mumbai (Maharashtra) : नवी मुंबई के पावने एमआईडीसी...

Fire Broke in Navi Mumbai (Maharashtra) : नवी मुंबई के पावने एमआईडीसी इलाके में लगी भीषण आग 8 कंपनियों को लिया चपेट में

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के पावने एमआईडीसी इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लग गई।  हालात को काबू में करने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं | एक अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई के नजदीक पॉवने औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक रबर कारखाने में भीषण आग लग गई |

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित इकाई में शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं | अधिकारी ने कहा कि आग को बुझाने की कोशिश जारी है | और वह आग पर काबू पाने का काम कर रही है आपको बता दें कि कंपनी में कई मजदूर फंसे होने की आशंका बताई जा रही है हालांकि अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं आई है, सूत्रों के मुताबिक आग अब तक आठ कंपनियों में फैल चुकी है | कंपनियों के पास केमिकल ड्रम हैं, तो ये ड्रम फट रहे हैं और एक बड़ी आग भड़क रही है |

फिलहाल इस भयावह स्थिति पर काबू पाना नामुमकिन है | इसलिए दमकल कर्मी बाहर से ही अपने सभी सिस्टम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं | आग से कंपनियां जलकर खाक हो गई हैं | अग्निशामकों और कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी में फैली आग से कुछ रासायनिक ड्रमों को बहादुरी से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की, लेकिन आग को काबू करने के लिए वहां पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की पानी की बौछार बेअसर साबित हो रही है|

हालांकि, आग को दूसरी कंपनियों में फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है | आग की वजह से आसमान में धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है | ये कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे हैं | धुएं के गुबार ने क्षेत्र में माहौल को धूमिल कर दिया है |

दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments