Monday, November 28, 2022
HomeDharmNavratri 2022 Colour: नवरात्रि की पूजा में रंगों का है बहुत महत्व,...

Navratri 2022 Colour: नवरात्रि की पूजा में रंगों का है बहुत महत्व, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पहनें इस रंग के कपड़े

26 सितंबर 2022 इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो रहा है. नवरात्रि के इस पवित्र दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करके माता को घर के मंदिर में स्थापित किया जाता है. माना जाता है कि यह नौ दिन देवी मां भक्तों के घर पर वास करती हैं. इन नौ दिनों तक भक्त उपवास भी रखते है. नवरात्रि में भक्त माता के 9 स्वरूपोंका श्रृंगार करते हैं. नवरात्रि में नवदुर्गा की पूजा में 9 अलग अलग रंगों का विशेष महत्व है. भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए इन नौ दिनों में नौ अलग रंगों के वस्त्रो को धारण करते है. जिसे पहनकर पूजा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान किसी देवी की आराधना करते समय कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

नवरात्रि के प्रथम दिन पहने ये रंग

नवरात्रि का पहला दिन माँ शैलपुत्री का दिन होता है. इस दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है. माँ शैलपुत्री को लाल और पीला रंग अति प्रिय होता है. मान्यता है कि इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करना शुभ होता है और माँ की कृपा दृष्टि जल्द प्राप्त होती है. 

yellow color

नवरात्रि का दूसरा दिन पहने हरा रंग

नवरात्रि के दुसरे दिन माँ ब्रम्ह्चारिणी की पूजा की जाती है. माता को हरा रंग अति प्रिय है. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहन पूजा करने से माँ की कृपा हमें प्राप्त होती है.

green colour

नवरात्रि के तीसरे दिन

नवरात्रि का तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा का होता है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए स्लेटी या ग्रे रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए. आप चाहें तो ग्रे रंग के साथ मिक्स एंड मैच कर खूबसूरत लुक पा सकते हैं. 

gray color

नवरात्रि का चौथा दिन

नवरात्रि के चौथे दिन माँ कुष्मांडा की उपासना की जाती है माँ कुष्मांडा को नारंगी रंग अति प्रिय है. आप इस दिन पूजा करते वक्त या पुरे दिन नारंगी रंग के वस्त्र धारण कर सकते है.

Orange color

नवरात्रि का पांचवा दिन

नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. स्कन्दमाता की पूजा में सफेद रंग की वस्तुओ का प्रयोग किया जाता है. इनको सफेद रंग बेहद पसंद है. देवी मां को खुश करने के लिए आप सफेद रंग के कपड़े पहन सकते हैं.

White color

छठे दिन करे लाल रंग का उपयोग

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी को लाल रंग काफी प्रिय है. ऐसे में यदि आप लाल रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करते हैं तो मां प्रसन्न होती हैं. 

red color

नवरात्रि का सातवाँ दिन

नवरात्रि के सातवां दिन माँ कालरात्रि को समर्पित है कालरात्रि को नीला रंग अत्यधिक पसंद है. इस दिन रात्रि में होने वाली विशेष पूजा में आप नीले रंग का वस्त्र पहन माता को प्रसन्न कर सकते है. 

blue color

नवरात्रि का आठवां दिन

नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा का विधान है. माँ महागौरी की पूजा में गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.

pink Colour

नवरात्रि का अंतिम यानि नौवां दिन

नवरात्रि का आख़िरी दिन माँ सिद्धदात्री का होता है. माँ सिद्धदात्री सिद्धियों को देने वाली देवी है. उन्हें बैंगनी या जामुनी रंग बेहद प्रिय है. इस दिन पूजा में इन रंगों  के पकड़े पहनकर आने वाले भक्त की हर मनोकामना मां पूरी करती हैं.

purple color

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments