Table of Contents
26 सितंबर 2022 इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो रहा है. नवरात्रि के इस पवित्र दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करके माता को घर के मंदिर में स्थापित किया जाता है. माना जाता है कि यह नौ दिन देवी मां भक्तों के घर पर वास करती हैं. इन नौ दिनों तक भक्त उपवास भी रखते है. नवरात्रि में भक्त माता के 9 स्वरूपोंका श्रृंगार करते हैं. नवरात्रि में नवदुर्गा की पूजा में 9 अलग अलग रंगों का विशेष महत्व है. भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए इन नौ दिनों में नौ अलग रंगों के वस्त्रो को धारण करते है. जिसे पहनकर पूजा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान किसी देवी की आराधना करते समय कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
नवरात्रि के प्रथम दिन पहने ये रंग
नवरात्रि का पहला दिन माँ शैलपुत्री का दिन होता है. इस दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है. माँ शैलपुत्री को लाल और पीला रंग अति प्रिय होता है. मान्यता है कि इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करना शुभ होता है और माँ की कृपा दृष्टि जल्द प्राप्त होती है.
नवरात्रि का दूसरा दिन पहने हरा रंग
नवरात्रि के दुसरे दिन माँ ब्रम्ह्चारिणी की पूजा की जाती है. माता को हरा रंग अति प्रिय है. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहन पूजा करने से माँ की कृपा हमें प्राप्त होती है.
नवरात्रि के तीसरे दिन
नवरात्रि का तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा का होता है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए स्लेटी या ग्रे रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए. आप चाहें तो ग्रे रंग के साथ मिक्स एंड मैच कर खूबसूरत लुक पा सकते हैं.
नवरात्रि का चौथा दिन
नवरात्रि के चौथे दिन माँ कुष्मांडा की उपासना की जाती है माँ कुष्मांडा को नारंगी रंग अति प्रिय है. आप इस दिन पूजा करते वक्त या पुरे दिन नारंगी रंग के वस्त्र धारण कर सकते है.
नवरात्रि का पांचवा दिन
नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. स्कन्दमाता की पूजा में सफेद रंग की वस्तुओ का प्रयोग किया जाता है. इनको सफेद रंग बेहद पसंद है. देवी मां को खुश करने के लिए आप सफेद रंग के कपड़े पहन सकते हैं.
छठे दिन करे लाल रंग का उपयोग
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी को लाल रंग काफी प्रिय है. ऐसे में यदि आप लाल रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करते हैं तो मां प्रसन्न होती हैं.
नवरात्रि का सातवाँ दिन
नवरात्रि के सातवां दिन माँ कालरात्रि को समर्पित है कालरात्रि को नीला रंग अत्यधिक पसंद है. इस दिन रात्रि में होने वाली विशेष पूजा में आप नीले रंग का वस्त्र पहन माता को प्रसन्न कर सकते है.
नवरात्रि का आठवां दिन
नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा का विधान है. माँ महागौरी की पूजा में गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
नवरात्रि का अंतिम यानि नौवां दिन
नवरात्रि का आख़िरी दिन माँ सिद्धदात्री का होता है. माँ सिद्धदात्री सिद्धियों को देने वाली देवी है. उन्हें बैंगनी या जामुनी रंग बेहद प्रिय है. इस दिन पूजा में इन रंगों के पकड़े पहनकर आने वाले भक्त की हर मनोकामना मां पूरी करती हैं.