अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली (Navya Nanda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों नव्या नवेली का पोडकास्ट What The Hell Navya लोगों के बीच काफी चर्चा में है. हाल ही में इस शो में जया बच्चन और श्वेता बच्चन पहुंचे. इस दौरान एक पुराना किस्सा बताते हुए श्वेता बच्चन ने कहा कि जब जया बच्चन ने उन्हें लिपस्टिक लगाने नहीं दी थी तो नव्या ने कैसे रिएक्ट किया था.
बचपन में बहुत झूठ बोलती थीं नव्या
इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में नव्या नानी (Navya Nanda) जया बच्चन और श्वेता बच्चन से पूछती हैं कि वो बचपन में कैसी थीं? इसके जवाब में श्वेता बच्चन कहती हैं कि ‘वो बहुत ज्यादा झूठ थीं. मेरी तुम्हारे साथ बस इसलिए ही लड़ाई होती थी. बाकी तुम ठीक थी, ना कभी परेशान किया और ना ही कभी नखरे दिखाए.’
और इसके साथ ही श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने सिमी ग्रेवाल के शो का एक किस्सा बताया. श्वेता ने कहा- ‘नव्या सिमी ग्रेवाल के शो में आना चाहती थी. जैसे ही नव्या गाड़ी में नाना अमिताभ बच्चन और नानी जया बच्चन और मामा अभिषेक के साथ कार में बैठी तो लिपस्टिक लगाने लगी. नव्या को देखते ही जया बच्चन ने कहा कि तुम लिपस्टिक नहीं लगा सकती. इतना कहते ही मैंने नव्या की लिपस्टिक हटा दी. इसके बाद नव्या ने कहना शुरू किया- मैं बहुत बदसूरत हूं. हमें गाड़ी रोकनी पड़ी.’
श्वेता कहती हैं- ‘तुम हमेशा से सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनी रहना चाहती थी.’ नानी और मां की यह बात सुनकर नव्या थोड़ी हैरान भी लगीं. इसके बाद उन्होंने अपनी बचपन की सबसे खास मेमोरी को याद किया और बताया कि कैसे नाना अमिताभ बच्चन के ऑफिस में वह खेला करती थीं.
नव्या नवेली नंदा पॉपुलर स्टार किड हैं, लेकिन वह फिल्मों में आने की दिलचस्पी नहीं रखती हैं. नव्या बिजनेस वुमन हैं और महिलाओं से जुड़ा हेल्थकेयर चलाती हैं, जिसका नाम आरा हेल्थ है. ‘वॉट द हेल नव्या’, नव्या का डेब्यू पॉडकास्ट शो है.