Wednesday, November 23, 2022
HomeEntertainmentNayanthara-Vignesh Baby: शादी के 4 महीने बाद ही माता पिता बने विग्नेश...

Nayanthara-Vignesh Baby: शादी के 4 महीने बाद ही माता पिता बने विग्नेश और नयनतारा, शेयर की फोटोज

साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा और साऊथ के निर्देशक विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने शादी के चार महीने बाद ही अपने फैंस को गुड न्यूज दे दी है. इस पावर कपल ने जुड़वां बेटों का स्वागत किया है, एक्ट्रेस के पति विग्नेश शिवन ने बच्चों के साथ अपनी फोटोज को इन्स्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है. फोटोज मे दोनों बेटों के नन्हें पैरों को चूमते हुए दिख रहे हैं.

विग्नेश ने फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

विग्नेश शिवन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज को शेयर करते हुए यह खुशखबरी देते हुए लिखा ,’नयन और मैं आज अम्मा और अप्पा बन गए हैं. हमें ट्विन बेटे हुए हैं. हमारी सारी दुआओं, हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलकर हमें हमारे दोनों बच्चों के रूप में मिल है. आप सभी की दुआएं हमें चाहिए. उईर और उलगम.’

फैन्स हो रहे कंफ्यूज

जहाँ एक ओर फैंस अपनी इस पसंदीदा स्टार जोड़ी के घर आए नन्हें मेहमानों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग कंफ्यूज भी दिखे कि शादी के चार महीने के अंदर ही बच्चों के जन्म ? तो इसे लेकर असमंजस में फंसे लोगों को हम बता दें कि इस कपल ने सेरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत इस दुनिया में किया है.

जून में की थी नयनतारा -विग्नेश ने शादी

इसी साल 9 जून को नयनतारा और विग्नेश शिवन ने चेन्नई में शादी की थी. सभी इस जोड़ी को बेहद प्यार करते हैं. ऐसे में फैंस ने दोनों को ढेरों बधाइयां देते हुए खुशी जाहिर की थी. नयनतारा और विग्नेश की शादी की ढेरों फोटोज वायरल भी हुई थीं. नयनतारा की शादी में सुपरस्टार शाहरुख खान, विजय सेतुपती और डायरेक्टर एटली भी पहुंचे थे.

नयनतारा का वर्कफ्रंट

बात अगर एक्ट्रेस नयनतारा के वर्क फ्रंट की करे तो जल्द ही शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में नयनतारा लीडिंग लेडी बनी हैं. विजय सेतुपती इसमें विलेन का किरदार निभाएंगे और थलपती विजय कैमियो करेंगे. कुछ दिन पहले ही फिल्म जवान की शूटिंग खत्म हुई है. ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है. इसके  उपरान्त नेटफलिक्स पर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री भी आने वाली है. इसमें उनकी लाइफ, कैरियर  और शादी से जुड़ी अनदेखी बातों से पर्दा हटाया जाएगा. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments