साऊथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है. उन्होंने नोडिगल, कोलाइथुरकालम, जय सिम्हा, और कोको जैसी फिल्मों में काम किया है. विग्नेश शिवन एक फिल्म प्रोड्यूसर के साथ साथ डायरेक्टर, राइटर और एक्टर हैं. दोनों की पहली मुलाकात साल फिल्म नानुम राउडी धान के सेट पर हुई थी.विग्नेश इस फिल्म के डायरेक्टर थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.
साल 2016 में दोनों ने एक अवॉर्ड फंक्शन में अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया.और इसके बाद ही साल 2021 में दोनों ने सगाई कर ली थी.और अब नयनतारा अपने मंगेतर विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.विग्नेश और नयनतारा 9 जून को मतलब आज महाबलीपुरम के शेरेटन ग्रैंड में शादी करेंगे.
विग्नेश ने अपनी और नयनतारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर की शेयर
शादी से पहले विग्नेश ने अपनी और नयनतारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरो को उनके फैंस ने बहुत पसंद किया.इन तस्वीरो को शेयर करते हुए विग्नेश तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा,” आज 9 जून है और नयन का है. भगवान, ब्रह्मांड उन प्यारे लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमारे लिए इच्छा रखी. हर अच्छी आत्मा, हर अच्छा पल, हर अच्छा संयोग, हर अच्छा आशीर्वाद, हर रोज शूटिंग पर और हर प्रार्थना जिसने जीवन को इतना खूबसूरत बना दिया है. मैं यह सब अच्छी अभिव्यक्तियों और प्रार्थनाओं के लिए कर्जदार हूं.
अपनाया था हिंदू धर्म
नयनतारा एक क्रिश्चियन फैमिली से बेलोंग करती थी. साल 2011 में नयनतारा ने हिंदू धर्म अपना लिया था.उन्होंने आर्य समाज, चेन्नई में हिंदू धर्म अपना लिया था। इस दौरान उनका शुद्धि कर्म किया गया. ये एक तरह का वैदिक अनुष्ठान है.इसके जरिए शुद्धिकरण और होमम शामिल है. इसमें वेद और गायत्री मंत्र का जाप किया जाता है.
किंग खान,रजनीकांत शादी में होंगे शामिल
शाहरुख खान कोविड से ठीक हो चुके है और वह नयनतारा की शादी में शामिल होने महाबलिपुरम पहुंचे हैं. शाहरुख और नयनतारा फिल्म ‘जवान’ में साथ काम कर रहे हैं. शादी में शाहरुख के अलावा रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी, सूर्या, कार्ति, विजय सेतुपति और सामंथा रुथ प्रभु समेत कई बड़े सेलेब्स शादी में शामिल होंगे. इनके अलावा नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी में फिल्म निर्माता बोनी कपूर, रजनीकांत, अभिनेता कार्थी, सरथ कुमार के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंच चुके हैं.