Friday, November 25, 2022
HomeEducationNEET Admit Card 2022: नीट परीक्षा स्‍थगित नहीं होगी, एडमिट कार्ड से...

NEET Admit Card 2022: नीट परीक्षा स्‍थगित नहीं होगी, एडमिट कार्ड से पहले जारी होगी खास स्लिप

बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का दौर शुरू हो चुका है. अभी तक के अपडेट के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई 2022 को हो सकती है. हालांकि, नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने कई वजहें बताते हुए परीक्षा को स्थगित कराने की मांग की है.

परीक्षा स्थगित की मांग पर क्या बोले शिक्षामंत्री

NEET 2022 परीक्षा स्थगित करने की बढ़ती मांग को लेकर शिक्षामंत्री ने कहा है कि परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी. परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी. NTA उसी एकेडमिक कैलेंडर को बहाल करना चाहता है जो कोरोना महामारी के कारण बाधित हो गया था.

पिछले दो वर्षों में, विस्तारित लॉकडाउन और स्कूल बंद होने के कारण शैक्षणिक कैलेंडर को नुकसान हुआ है. प्रवेश परीक्षाओं में और देरी से एकेडमिक ईयर में और देरी होगी जिससे पढ़ाई पर असर पड़ सकता है.

परीक्षार्थियों को भरना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म

कोविड के संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. इसी बीच जेईई परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जारी किया गया था. उसमें उम्मीदवारों को अपनी सेहत और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी देनी होगी. माना जा रहा है कि शायद एनटीए नीट परीक्षा के लिए भी एक ऐसा ही सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जारी करे.

जल्द ही जारी होगे एडमिट कार्ड

नीट यूजी 2022 के एडमिट कार्ड (NEET UG 2022 Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे.

NTA NEET के ADMIT कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र और पता, परीक्षा का समय, एग्जाम गाइडलाइंस, कोविड 19 दिशा-निर्देश आदि की जानकारी दी जाएगी. यह भी हो सकता है कि नीट यूजी एडमिट कार्ड से पहले एडवांस्ड इन्फॉर्मेशन स्लिप जारी की जाए. इस स्लिप में एग्जाम सेंटर सिटी की डिटेल्स दी जाएंगी. नीट परीक्षा के लिए 18.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments