Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentNeha Dhupia Birthday: पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक विवादों को...

Neha Dhupia Birthday: पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक विवादों को झेल चुकी नेहा धूपिया आज मना रही है अपना जन्म दिन, आइये जाने इनके बारे में

अभिनेत्री नेहा धूपिया को आज कौन नहीं जानता, वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. वे हमेशा विवादों से घिरी रहती है लेकिन उसका डटकर सामना भी करती है. आज यानि 27 अगस्त को नेहा धूपिया अपना जन्मदिन मनाती है और अब अभिनेत्री 42 वर्ष की हो गई हैं. इस खास मौके पर हम आपको नेहा के शानदार करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी में उठाए गए कदम के बारे में बताते हैं. जिससे वे हमेशा चर्चा में रही

कहाँ हुआ था जन्म और की एक्टिंग की शुरुआत

एक्ट्रेस नेहा धूपिया का जन्म 27 अगस्त 1980 को कोच्चि के सिख परिवार में हुआ था. नेहा के पिता प्रदीप सिंह भारतीय नेवी में थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. साल 2002 में नेहा ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीत कर दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने में कामयाब हुई थीं.

नेहा धूपिया को शुरू से ही अभिनय से प्रेम था और इसी कारण साल 2000 में उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रख दिया. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक टीवी एक्ट्रेस के रूप में की थीं. वह सबसे पहले साल 2000 में सीरियल ‘राजधानी’ में नजर आईं. इसके बाद वह कई टीवी सीरियल्स में नजर आईं.

मिस इण्डिया का खिताब अपने नाम करने के बाद इनके कैरियर में एक टर्निंग प्वाइंट आया. अभिनेत्री ने साल 2003 में फिल्म ‘कयामत द सिटी अंडर थ्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वह ‘क्या कूल हैं हम’, ‘चुपके चुपके’, ‘हे बेबी’, ‘दस कहानियां’  दे ताली,’ ‘लस्‍ट स्‍टोरीज’ और ‘अ थर्सडे’ , ‘सनक’ जैसी कई फिल्मों में नजर आई फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलु’ के लिए साल 2018 में नेहा को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्सट्रेस के खिताब से भी सम्मानित किया गया.

रियलिटी शोज में नेहा का सबसे मशहूर शो एमटीवी रोडीज हैं. इस शो से नेहा कई साल से जुड़ी हुई हैं. शो में बतौर जज नेहा नजर आती हैं. मजेदार बात ये है कि नेहा खुद का एक टीवी शो लॉन्च कर चुकी हैं. जिसका नाम ‘नो फिल्टर विद नेहा’ था. नेहा का यह शो काफी फेमस शो रहा है.

नेहा धूपिया की पर्सनल लाइफ

नेहा धूपिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. शादी से पहले नेहा का नाम वह 3 बड़े सेलेब्स युवराज सिंह, स्क्वैश खिलाड़ी ऋत्विक भट्टाचार्य और जेम्स सिल्वेस्टर के साथ भी जुड़ा है. कहा जाता है कि ऋत्विक के साथ नेहा का रिश्ता 10 साल तक चला, हालांकि कुछ कारणों से यह जोड़ी टूट गई. वह उसके बाद 3 साल तक अभिनेत्री जेम्स सिल्वेस्टर के साथ रिश्ते में रहीं, परन्तु दोनों इस रिश्ते को एक नाम नहीं दे पाए.

साल 2018 में नेहा धूपिया ने एक्टर और मॉडल अंगद बेदी के साथ शादी कर लिया. दोनों ने इसे बेहद निजी समारोह रखते हुए गुरुद्वारे में शादी की थी. शादी के 6 महीने बाद ही नेहा ने 8 नवंबर 2018 को बेटी मेहर को जन्म दिया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. परन्तु नेहा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. आज वो दो बच्चों की मां होने के साथ साथ कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments