Thursday, March 30, 2023
HomeEntertainmentNeha Kakkar: Neha Kakkar ने Cry Baby कहे जाने पर ट्रोलर्स को...

Neha Kakkar: Neha Kakkar ने Cry Baby कहे जाने पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब बोलीं- मुझमें यह क्वालिटी है –

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़  को ऐसा कोई नहीं है जो ना जानता  हो. उन्होंने एक से बढकर एक गाने दिए हैं, जो सुपरहिट हुए हैं. नेहा कक्कड़ ‘दिल को करार आया’, ‘याद पिया की आने लगी’, ‘ओ साकी साकी’, ‘दिलबर’ जैसे कई शानदार गाने दे चुकी हैं. 

परिवार के साथ भजन कीर्तन गाने वालीं नेहा का संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान है वह गाने के अलावा कई म्यूजिक शोज भी जज करती हैं.  उनके गाने के दीवाने तो करीब करीब सभी है, लेकिन जब वह जज करती हैं तो ट्रोल हो जाती हैं. इसके पीछे की वजह है उनका रोना.

Cry Baby के नाम से सोशल मीडिया पर हुए है ट्रोल

अपने रोने वाली आदत की वजह से सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ को लोगों ने Cry Baby का खिताब तक दे डाला है. हर हद पार करते हुए नेहा कक्कड़ का खूब मजाक भी उड़ाया जाता है. एक बार फिर जब नेहा रियलिटी शो में इमोशनल दिखीं तो फिर से वही सब शुरू हो गया लेकिन इस बार नेहा ने सभी को करारा जवाब दे दिया. 

क्या जवाब दिया नेहा कक्कड़ ने

रियलटी शो के दौरान नेहा कक्कड़ का रोना एक ड्रामा करार दिया जाता है और उनका काफी मजाक भी उड़ाया जाता है इस बार भी ऐसा हुआ जिस पर एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ ने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा कि वह अपना मजाक बनाने वाले लोगों को बुरा नहीं कह सकतीं, क्योंकि सब उनकी तरह इमोशनल नहीं होते हैं. नेहा कक्कड़ से जब पूछा गया कि जब वह रियलिटी शो पर रोने के लिए ट्रोल होती हैं, तो उनका रिएक्शन क्या होता है? 

इसपर सिंगर ने कहा, ‘मैं उन्हें गलत नहीं कह सकती. बहुत से लोग हैं जो बिल्कुल भी इमोशनल नहीं होते हैं. जो लोग इमोशनल नहीं हैं, उन्हें मैं फेक ही लगूंगी. लेकिन जो लोग मेरे जैसे सेंसिटिव हैं, वो मुझे समझेंगे और मेरे साथ जुड़ेंगे. आज के समय में हम ज्यादा लोगों से नहीं मिलते, जिन्हें दूसरों का दर्द महसूस होता हो और जो दूसरों की मदद करना चाहते हों. मेरे अंदर यह क्वालिटी है और मुझे इसे लेकर कोई पछतावा नहीं.

रियलटी शो में होता है ड्रामा, वाली बात पर क्या कहा नेहा कक्कड़ ने

आज कल जो रियलटी शोज में  सेलेब्रिटीज के जीवन के संघर्षपूर्ण वाकया को बताया जाता है लोगो द्वारा इस बात को ड्रामा कही जाने वाली बात पर नेहा कक्कड़ ने कहा, “मैं इसे ड्रामा नहीं कहूंगी. किसी शो को दिलचस्प बनाने के लिए इन्हें शामिल किया गया है. सिर्फ गाना और डांस दिखाना उबाऊ हो सकता है, इसलिए हम कंटेस्टेंट्स और उनके परिवार पर भी फोकस करते हैं. दर्शक भी उनसे रिलेट करते हैं. जब हम दिखाते हैं कि, कैसे एक कंटेस्टेंट ने चीजों का त्याग करके एक लंबा सफर तय किया है तो लोग उनसे जुड़ते हैं क्योंकि हर कोई अपनी जिंदगी में किसी न किसी संघर्ष से गुजरता है. हम सिर्फ शो में दिखा रहे हैं कि, हमारे घरों में क्या होता है.”

नेहा कक्कड़ को इससे पहले रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ के मंच पर वह कंटेस्टेंट मानी के परफॉरमेंस को देख रो पड़ी थीं. मानी ने माही वे गाने को गाया था. शो पर रोने की वजह से एक बार फिर नेहा कक्कड़ ट्रोल्स के निशाने पर आईं.  वैसे पहले भी इंडियन आइडल 12 में जज की भूमिका निभाते हुए भी नेहा कक्कड़ कई बार कैमरा के सामने रोती दिखी थीं तब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उनका मजाक भी उड़ाया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments