रविवार को नेपाल में हुए विमान हादसे में 21 लोगों की जान गई है.रेस्क्यू टीम से ये शव बरामद किए हैं. उसके बाद 16 शवों को एक हेलीकॉप्टर के जरिए घटनास्थल से काठमांडू भेजा गया है. नेपाल की तारा एयर का ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एइटी’ का यह विमान पोखरा शहर से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही हिमालयी पर्वतीय क्षेत्र में गुम हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, मस्तांग इलाके में विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है. इस विमान में चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे. इनमें से कई लोग घूमने के लिए नेपाल गए थे. रविवार सुबह करीब 10 बजे ये विमान अचानक लापता हो गया था. दिनभर तलाश में ऑपरेशन चलाया गया. उसके बाद रविवार शाम 4 बजे खबर आई कि विमान क्रैश हो गया है. तब विमान में करीब 22 लोग सवार होना बताए गए थे.
नेपाल नागरिक उड्डयन विभाग ने बताया कि मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं. अब तक 21 शव बरामद किए हैं. इनमें से 11 शव लेकर हेलीकॉप्टर ने दुर्घटनाग्रस्त स्थल से काठमांडू के लिए उड़ान भरी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तारा एयर विमान दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई है. इसमें वरिष्ठ एरोनॉटिकल इंजीनियर रतिशचंद्रलाल सुमन की अगुवाई में 5 सदस्यीय टीम जांच करेगी.
विमानन कंपनी ‘तारा एयर’ के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चार भारतीय के अलावा दो जर्मन व 13 नेपाली यात्री और चालक दल के तीन नेपाली सदस्य सवार थे. विमान ने सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी. 10 बजकर 15 मिनट पर उतरना था, पर पोखरा-जोमसोम हवाई मार्ग पर घोरेपानी के पास आसमान में विमान का टॉवर से संपर्क टूट गया.