Monday, November 28, 2022
HomeTrendingPlane Missing in Nepal: पोखरा से भरी थी उड़ान जोमसोम जा रहा...

Plane Missing in Nepal: पोखरा से भरी थी उड़ान जोमसोम जा रहा विमान लापता, 4 भारतीयों समेत कुल 22 लोग थे सवार

नेपाल जो भारत का पडोसी देश है वहां से एक बड़ी खबर आई है | नेपाल की प्राइवेट एयरलाइन तारा एयर की एक फ्लाइट रविवार को लापता हो गई है |चालक दल, चार भारतीयों और तीन जापानी नागरिकों समेत 22 यात्रियों को लेकर जा रहे नेपाल के इस विमान का संपर्क टूट गया है | इस विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी |

मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने एएनआई को बताया, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था | और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया” | 10:35 तक एटीसी से विमान का संपर्क बना हुआ था |

नेपाली गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने बताया कि गृह मंत्रालय ने लापता विमान की तलाशी के लिए मस्टैंग और पोखरा में दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है।

नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया कि नेपाली सेना का एक एमआई-17 हेलीकाप्टर हाल ही में लेटे, मस्टैंग के लिए रवाना हुआ है | ऐसी संभावना है कि इन क्षेत्रों में विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया हो |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments