टी वी का फेमस कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से लोगो का फेवरेट रहा है. इसमे तारक मेहता का किरदार लोगो को काफी हँसता था अभी हाल ही में पता चला है कि इसमे तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले शैलेष लोढ़ा ने ये शो छोड़ दिया है. अब उनकी जगह एक नए चेहरे ने ले ली है कहा जा रहा है कि शो में सचिन श्रॉफ तारक मेहता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं. सचिन ने तारक मेहता शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है.
आश्रम फेम सचिन श्राफ बनेगे तारक मेहता
कुछ दिन पहले शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले मशहूर कलाकार शैलेश लोढ़ा ने इस सीरियल को छोड़ दिया था. ऐसे में शो के फैंस को शो में लंबे समय से तारक मेहता की कमी महसूस हो रही थी, इसके बाद फैंस को उम्मीदें थीं कि शैलेष लोढ़ा शो में वापस आ सकते है. लेकिन अब शैलेष लोढ़ा के कमबैक की उम्मीद खतम हो चुकी है. तारक मेहता शो में शैलेष लोढ़ा की जगह अब टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ दिखाई देंगे. इस बात को खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया है.
क्या कहा शो के प्रोड्यूसर असित शाह ने
तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि हां, हम अपने शो में सचिन श्रॉफ को कास्ट कर चुके हैं. सचिन इस शो में शैलेश लोढ़ा की जगह आ रहे हैं. सचिन ने शूटिंग शुरू भी कर दी है. शैलेश के साथ हमने काफी कोशिश भी की थी कि कोई बीच का रास्त निकल पाए, लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया. अब इसमें व्यूवर्स तो नहीं रूक सकते हैं न. मुझे उनके लिए किसी को तो शो पर लाना ही होगा.
असित मोदी ने आगे कहा- भगवान से यही दुआ है कि सचिन को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिले. देखें, 15 साल का सफर है, जाहिर सी बात है कि अप्स एंड डाउन तो आते ही रहेंगे. आखिरकार दर्शक ही मेरे प्राथमिकता हैं. मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहता हूं. हमारे पास अच्छे राइटर्स व डायरेक्शन की टीम है, तो उम्मीद है कि सचिन को तारक मेहता के किरदार में लोग एक्सेप्ट कर लेंगे.
कौन है सचिन श्राफ
सचिन श्रॉफ टीवी जगत के एक फेमस एक्टर है उन्हें टेलाविजन के कई मशहूर शोज में देखा जा चुका हैं. इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में भी देखा गया है. अभिनेता सचिन श्राफ को आखिरी बार ओटीटी की लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम’ और टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ राजीव की भूमिका में नजर आए थे. शैलेष की बात करें तो वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में करीब 14 साल से काम कर रहे थे.
कई कलाकार छोड़ चुके है शो को
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इससे पहले दिशा वकानी (दया भाभी), जिल मेहता (सोनू), निधि भानुशाली (सोनू), भव्य गांधी (टप्पू), मोनिका भदौरिया (बावरी), गुरुचरण सिंह (सोढ़ी), लाल सिंह मान (सोढ़ी), दिलखुश रिपोर्टर (रोशन) सोढ़ी), नेहा मेहता (अंजली भाभी) अलविदा कह चुकी हैं. घनश्याम नायक (नट्टू काका) का पिछले साल निधन हो गया था. वहीं, कवि कुमार आजाद (डॉ. हाथी) का 2018 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था.