WhatsApp आज कल हर कोई यूज़ कर रहा है | लेकिन whatsapp यूज़ करने वाले को इस समय बहोत सावधान रहने की जरुरत है | इस समय वॉट्सेएप (WhatsApp) पर एक नया स्कैम चल रहा है जिसमें स्कैमर्स यूजर्स के कॉल को अपने नंबर पर डायवर्ट करवा लेते हैं। इसके बाद वह आपका अकाउंट लॉगिन कर आपके कॉन्टैक्ट से रुपये मांगते हैं। इस तरह से ये धोखेबाज ठगी कर रहे हैं।
राहुल सासी की मानें तो हैकर्स लोगों को फोन करके *67 या 405 डायल करने के लिए कह रहे हैं | जैसे ही कोई यूजर इन नंबर्स को डायल कर रहा है, तो यूजर का वॉट्सऐप अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो आता है और हैकर्स को इसका पूरा कंट्रोल मिल जाता है |
दरअसल यूजर्स जिस नंबर को डायल कर रहे हैं, वह जियो और एयरटेल की रिक्वेस्ट सर्विस है | इसका इस्तेमाल कॉल फॉरवर्डिंग के लिए होता है |
हैकर्स फोन पर बात करते हुए यूजर्स को अपने किसी नंबर पर उनकी कॉल फॉरवर्ड करने की इस ट्रिक में फंसा लेते हैं |
दूसरी तरफ हैकर्स वॉट्सऐप रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर देते हैं और ओटीपी वाला फोन कॉल का ऑप्शन चुनते हैं | चूंकि, यूजर्स का फोन उस वक्त बिजी रहता है इसलिए ओटीपी हैकर के नंबर पर आ जाता है (कॉल के जरिए) उन्हें आपके अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है |यह ट्रिक ग्लोबली काम करती है, क्योंकि सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कोई ना कोई रिक्वेस्ट नंबर ऑफर करते हैं |
राहुल ने यूजर्स को सलाह दी कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी सर्विस प्रोवाइडर के नाम पर आपसे 67 या 405 से शुरू होने वाले नंबर पर कॉल करने के लिए कहता है तो कभी न करें |