हॉलीवुड एक्टर और सिंगर निक जोनस ने हाल ही में (16 सितम्बर) को अपना 30वां जन्मदिन मनाया. प्रियंका चोपड़ा की करीबी दोस्त तमन्ना दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कपल और उनकी बेटी मैरी मालती चोपड़ा जोनास के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. प्रियंका, निक और तमन्ना बाहर और एक अज्ञात स्थान पर एक झील से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं, परन्तु मालती मेरी का चेहरा इमोजी से ढका हुआ है.
तमन्ना दत्त ने शेयर की मालती मेरी की फोटो
प्रियंका चोपडा की बेस्ट फ्रेंड, तमन्ना दत्त ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो प्रियंका और निक के साथ नजर आ रही हैं. इसी के साथ उनकी बेटी मालती भी नजर आ रही हैं जिसे प्रियंका ने अपनी गोदी में ले रखा है. वहीं बेटी के चेहरे को छिपा दिया है लेकिन सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिल रही है. इस पोस्ट में तमन्ना ने निक जोनस के लिए एक कैप्शन भी लिखा है. निक को बर्थ विश करते हुए तमन्ना ने ‘Happiest Birthday Jiju! Miss You Guys’ लिखा. इसी के साथ दिल वाले इमोजी भी शेयर किए.
प्रियंका ने भी की थी तस्वीर शेयर
तमन्ना दत्त के पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी है. इन तस्वीरो में हम मालती को उसकी क्यूट पिक्चर बुक में व्यस्त देख सकते हैं. मालती ने स्ट्रैपी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं. वहीं, दूसरी तस्वीर में प्रियंका की बेटी अपने छोटे से बेड पर आराम से लेटी हुई नज़र आ रही थीं. इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने लिखा था, “मेरे सभी बच्चे। परफेक्ट संडे।”
कब हुई थी प्रियंका की शादी
बालीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को शादी की थी. इसके बाद साल 2022 में कपल ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत किया था. मालती प्री मैच्योर पैदा हुई थी इसलिए उसे जन्म के बाद 100 दिनों तक एनआईसीयू में रखा गया था. हालांकि, अब मालती बिल्कुल फिट और ठीक हैं. और माँ के साथ एंजॉय कर रही है.
प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्मे
प्रियंका भले ही आज विदेश में जाकर बस गई है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. एक्ट्रेस का हर स्टाइल उनके फैन्स को खूब भाता है और इसी कारण लोगो को उनके हर फिल्म का इन्तजार रहता है, वो एक बार फिर जल्द ही पर्दे पर रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी. इसी के साथ फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ अहम रोल में होंगी. वहीं अब फैंस उन्हें एक बार फिर पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.