स्मार्टफोन कंपनी नोकिया ने अपने नए फ्लिप स्मार्टफोन Nokia 2660 Flip को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. Nokia का यह स्मार्टफ़ोन 30+ OS पर काम करता है. Nokia 2660 Flip में दो डिस्प्ले देखने को मिलती हैं। आइये जानते है. इस फोन के अन्य फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानतें हैं.
Nokia 2660 Flip की कीमत और कलर आप्शन
Nokia 2660 Flip को भारत में बहुत ही कम कीमत 4,699 रुपये में मार्किट में उतारा है. यह इसके 48MB रैम और 128MB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. कंपनी के अनुसार यह तीन कलर ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
क्या है Nokia 2660 Flip के स्पेसिफिकेशंस Display
Nokia 2660 Flip स्मार्ट फ़ोन में 2.8 इंच का मुख्य डिस्प्ले है, जो 320 x 340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है. इसकी दूसरी स्क्रीन बाहर की ओर है जो 1.7-इंच डिस्प्ले और 160 x 128 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है. फोन में एक इमरजेंसी बटन दिया गया है जिससे ग्राहक कभी भी किसी भी आपात स्थिति में अपने 5 प्रियजनों से संपर्क कर सकेंगे.
Nokia 2660 Flip का कैमरा कैसा है
Nokia 2660 Flip में 1GHz Unisoc T107 सिंगल-कोर प्रोसेसर है. फोन में एलईडी फ्लैश समेत 0.3MP का वीजीए रियर कैमरा है. इसमें 48MB रैम + 128MB इंटरनल स्टोरेज है। 32GB तक स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में ब्लूटूथ 4.2, MP3 प्लेयर, 3.5mm हेडफोन जैक, 4G VoLTE, डुअल सिम, वायरलेस FM रेडियो जैसे फीचर्स शामिल है.
Nokia 2660 Flip की बैटरी कैपिसिटी
इस स्मार्टफ़ोन में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 2.75W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन की बैटरी के बारे में कंपनी का कहना है कि इसे सिंगल 4G सिम पर 24.9 दिनों का स्टैंडबाय मोड पर चलाया जा सकता है, वहीं नॉर्मल यूज में इसमें 6.5 घंटे का टॉकटाइम देखने को मिलता है. Nokia 2660 Flip को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते है.