लोकप्रिय उड़िया गायक और संगीत निर्देशक प्रफुल्ल कार अब हमारे बीच नही रहे | सत्य नगर आवास में हार्ट अटैक के कारण बीते रविवार रात उनका निधन हो गया । उनकी उम्र 83 साल थी । उनके परिवार में उनकी पत्नी मनोरमा, बेटे महादीप एवं महाप्रसाद और बेटी संध्यादीपा हैं । प्रफुल्ल कार ने जब अंतिम सांस ली, उस समय उनके परिजन उनके साथ थे । कार का जन्म 16 फरवरी, 1939 को पुरी में हुआ था।
प्रफुल्ल कार के निधन पर पीएम मोदी के साथ कई हस्तियों ने जताया शोक
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, “प्रफुल्ल कार जी के निधन से बहुत दुख पहुंचा है. ओड़िया संस्कृति और संगीत में उनके अग्रणी योगदान के लिए याद किया जाएगा. वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उनके कार्यो में रचनात्मकता झलकती है. मेरी उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट करते हुए प्रफुल्ल कार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “उड़िया संगीत जगत के लोकप्रिय संगीत निर्देशक, गायक और गीतकार पद्मश्री प्रफुल्ल कार के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। शास्त्रीय ओडिसी संगीत, सिनेमा और आधुनिक संगीत के प्रति उनकी आजीवन भक्ति के लिए उन्हें लोगों द्वारा हमेशा याद किया जाएगा।” ओम शांति.” कार के निधन को ओड़िया संगीत उद्योग में एक युग का अंत करार देते हुए पटनायक ने कहा कि वह अपनी अनूठी संगीत रचना के लिए हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे.
प्रफुल्ल कार को मिले हुए अवार्ड
प्रफुल्ल कार को 2015 में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्हें 2004 में जयदेव पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने आठ बार राज्य फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया, जिसमें से छह बार उन्हें लगातार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।