Monday, March 27, 2023
HomeGadgetsOnePlus Nord 2T 5G: 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा, फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले इन धाकड़...

OnePlus Nord 2T 5G: 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा, फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले इन धाकड़ फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

वनप्लस ने हाल में ही भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं | जानकारी के अनुसार कंपनी आने वाले हफ्तों में एक नया नॉर्ड सीरीज हैंडसेट – वनप्लस नॉर्ड 2 टी लॉन्च करेगी। जानकारी के अनुसार लॉन्च से पहले, OnePlus Nord 2T को NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। OnePlus Nord 2T 5G को थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है |

 OnePlus Nord 2T 5G स्पेसिफ़िकेशन 

वनप्लस नॉर्ड 2टी में 6.43 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्नर पंच-होल नॉच के साथ आने की बात कही गई है। हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर और माली जी77 ग्राफिक्स यूनिट द्वारा संचालित हो सकता है।

इससे पहले, OnePlus Nord 2T के रेंडर इंटरनेट पर सामने आए थे जिससे पता चला था कि हैंडसेट ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप पेश करेगा। हालिया कैमरा FV5 लिस्टिंग के अनुसार, आगामी नॉर्ड सीरीज़ डिवाइस पर प्राथमिक शूटर 50MP का कैमरा होगा जिसमें लीक के अनुसार Sony IMX766 लेंस शामिल हो सकता है।

50MP सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का सहायक लेंस हो सकता है। यह भी कहा जा रहा है की यह 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। OnePlus Nord 2T अलर्ट स्लाइडर को बरकरार रखेगा (जैसा कि रेंडर में देखा गया है) जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus 10R के साथ दिया था।

हैंडसेट 4500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। यह Android 12 पर आधारित OxygenOS 12 पर काम कर सकता है।

OnePlus Nord 2T क्या भारतीय बाजार में होगा लॉन्च ?

OnePlus Nord 2T भारतीय बाजार में लॉन्च होगा या नहीं इसकी कोई डिटेल फिलहाल नहीं है | भारतीय बाजार में कंपनी ने तीन अफोर्डेबल फोन- OnePlus Nord CE 2, OnePlus 10R और OnePlus Nord CE 2 Lite लॉन्च किए हुए हैं |

तीनों ही स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 23,999 रुपये, 38,999 रुपये और 19,999 रुपये में आते हैं | वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी जल्द ही भारत में OnePlus Nord 3 लॉन्च कर सकता है | ऐसे में कंपनी के पास इस फोन के लिए स्पेस भारतीय बाजार में नही के बराबर है | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments