Thursday, March 30, 2023
HomeTechnologyOnePlus TV 50 Y1S Pro: आज होगा भारत में लांच जाने इसके...

OnePlus TV 50 Y1S Pro: आज होगा भारत में लांच जाने इसके फीचर्स

OnePlus TV 50 Y1S Pro को पिछले काफी दिनों से टीज किया जा रहा था.कंपनी इस स्मार्ट टीवी को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च करेगी. इसमें भी OnePlus TV 43 Y1S Pro की तरह Gamma Engine दिया जाएगा.साथ ही इस अपकमिंग स्मार्ट टीवी में MEMC टेक्नोलॉजी के साथ 4K UHD डिस्प्ले दिया जाएगा. 

आइये जानते है OnePlus TV 50 Y1S Pro के फीचर्स और डिसप्ले के बारे में

आमेज की लिस्टिंग के हिसाब से OnePlus TV 50 Y1S Pro में आपको डॉल्बी ऑडियो (Dolby Audio) सपोर्ट, 24W के स्पीकर के साथ आने वाला है. ये स्मार्ट टीवी सभी वनप्लस डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबल भी होगा. आप वनप्लस की वॉच से भी टीवी की वॉल्यूम को बढ़ा या घटा सकेंगे. इसमें आपको स्लीप डिटेक्शन फीचर और साथ में 8GB का स्टोरेज दिया जा रहा है.इसमें शामिल स्मार्ट मैनेजर से आप इसके कई फंक्शन्स को कंट्रोल कर सकेंगे. 

कैसा है डिस्प्ले

OnePlus TV 50 Y1S Pro में आपको 50-इंच का शानदार डिस्प्ले दिया जाने वाला है. ये स्मार्ट टीवी एमईएमसी तकनीक (MEMC Technology) और 4K यूएचडी (UHD) डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाला है. रियल टाइम में इमेज की क्वॉलिटी को बेहतर करने के लिए इसमें गामा इंजन (Gamma Engine) भी दिया गया है. ये टीवी एचडीआर10 सपोर्ट (HDR10 Support) के साथ लॉन्च होगा.

आपको बता दें कि अभी OnePlus TV 50 Y1S Pro की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं मिली है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments